नेहर सवार स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम, नवाजे मेधावी
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलन के साथ की. इसके उपरांत "वंदे मातरम्, स्वागत गीत और सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी. स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट पेश कर सालाना गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
नाहन : जिला सिरमौर के सैनधार इलाके की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेहर सवार में वार्षिक समारोह की धूम रही. समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलन के साथ की. इसके उपरांत “वंदे मातरम्, स्वागत गीत और सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी. स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट पेश कर सालाना गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
इसके बाद बच्चों ने एकल गान, समूह गान समेत कई रंगारंग कार्यक्रम पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक व खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.