सराहां|
जिला सिरमौर के शिक्षा खंड सराहां के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक स्कूल प्रेमनगर के अध्यापकों और अभिभावकों ने मिलकर सरकारी स्कूल में नामांकन वृद्धि को लेकर जन जागरण अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पंफलेट, बैनर और होर्डिग्स के माध्यम से सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं से लोगों को अवगत करवाया जा रहा है.
स्कूल के आसपास के गांवों में जाकर अध्यापकों, एमएमसी सदस्यों, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी व एमडीएम कार्यकर्ता आदि लोगों ने इस अभियान में हिस्सा लिया और अभिभावकों को स्कूल में सरकार और शिक्षा विभाग की तरफ से दी जा रही सुविधाओं से अवगत करवाया.
स्कूल के प्रभारी मायाराम शर्मा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य उन अभिभावकों को प्रेरित करना है, जिनके बच्चे प्राइवेट स्कूलों में जा रहे हैं. स्कूल की अध्यापिका सृष्टि शर्मा ने सरकार और विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से अभिभावकों को अवगत करवाया. शीतकालीन स्कूलों में अभी अवकाश चला हुआ है और 13 फरवरी से स्कूल खुलने हैं.
लिहाजा, अध्यापक और अभिभावकों ने फैसला लिया कि बच्चे को सरकारी स्कूल में शुरू से ही दाखिला दिलाने के लिए स्कूल खुलने से पहले ही जन जागरण अभियान शुरू किया जाए, ताकि सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों को बच्चे दाखिल करने के लिए प्रेरित किया जा सके. स्कूल प्रबंधन की इस पहल से उम्मीद है कि अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाने के लिए जरूर प्रेरित होंगे.
बता दें कि प्रेम नगर स्कूल में बच्चों को बेहतर सुविधा देने के लिए समाज, अभिभावकों और क्षेत्र के लोगों के सहयोग से अनेक तरह की योजनाएं शुरू की हैं. एक निजी रिजॉर्ट के मालिक संजीव डोगरा ने स्कूल को गोद लिया है, जिन्होंने अपनी तरफ से इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का जीवन बीमा करवाने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा बहुत सारी सुविधाएं निजी स्कूल की तर्ज पर इस स्कूल में देने के लिए भी आश्वस्त किया है.
उधर, स्कूल प्रभारी मायाराम शर्मा ने अभिभावकों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाएं और सरकार की नियुक्ति योजनाओं का लाभ उठाएं.