डीसी मुकेश रेपसवाल ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, बच्चों से सवाल कर परखा शैक्षणिक स्तर

डीसी ने विद्यालय प्रबंधन एवं अध्यापकों से बातचीत कर शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और विद्यार्थियों के शिक्षा में आउटकम का आकलन किया।

0

चंबा : डीसी मुकेश रेपसवाल ने शनिवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला बालू और राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला मंगला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों, बाला फीचर, स्वच्छता व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन, विद्यार्थियों की उपस्थिति तथा मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया।

डीसी ने विद्यालय प्रबंधन एवं अध्यापकों से बातचीत कर शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और विद्यार्थियों के शिक्षा में आउटकम का आकलन किया। उन्होंने बच्चों से प्रश्न पूछकर उनकी शैक्षणिक समझ को भी परखा।

डीसी ने राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला मंगला में विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी भाषा पाठ्यक्रम और मैप रीडिंग में प्रदर्शित दक्षता को लेकर अध्यापकों के बेहतरीन प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय भवन के आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों को लेकर खंड विकास अधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए।

ये भी पढ़ें:  कोटडी व्यास स्कूल में कोटपा पर जागरूक किए बच्चे, आयोजित हुईं कई एक्टिविटीज

मुकेश रेपसवाल ने इससे पूर्व राजकीय प्राथमिक पाठशाला बालू का निरीक्षण कर शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत की और उनकी शैक्षणिक प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को शिक्षा में गुणवत्ता और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

डीसी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को विद्यालय के संपर्क मार्ग के सुधार तथा स्कूल भवन की मरम्मत एवं आवश्यक रखरखाव कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बलवीर सिंह, जिला विकास अधिकारी तेवेंद्र चनोरिया, खंड विकास अधिकारी चंबा महेश ठाकुर, मैहला बशीर खान सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  नाहन में बावड़ी की छत पर श्री रेणुकाजी इलाके के 23 वर्षीय युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी