राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर नाहन कालेज में विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां, आर्यभट्ट से गगनयान थीम पर आयोजन

इस मौके पर डॉ. अनूप ने विद्यार्थियों द्वारा की गई तैयारियों पर प्रकाश डाला और प्रो. सुदेश ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। डॉ. उत्तमा पांडे, डॉ. विवेक नेगी, प्रो. धनमंती, प्रो. भारती सहित समस्त प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी इस अवसर पर मौजूद रहे।

0

नाहन : डॉ. वाई.एस. परमार पी.जी. कालेज नाहन में भौतिकी विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य डा. देवराज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के बाद प्रो. ऋचा कंवर विभागाध्यक्ष भौतिक विभाग ने कार्यक्रम में मौजूद मुख्यातिथि समेत सभी प्राध्यापकों का स्वागत करते हुए बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस “आर्यभट्ट से गगनयान : प्राचीन ज्ञान से अनंत संभावनाएं” थीम पर आधारित है।

इस अवसर पर बी.एस.सी. के छात्र वैभव, दीक्षित, दिव्या, गौरी और अजय इत्यादि ने इसरो के इतिहास व प्रासंगिकता, विक्रम साराभाई व डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पावर प्वाइंट प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक बनाया। जसविंदर व निकिता ग्रुप ने थीम पर आधारित नृत्य प्रदर्शन किया और सानवी व अजित ग्रुप ने चंद्रयान पर नाटक प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ से भी भौतिक विभाग के छात्र ऑनलाइन के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े और उन्होंने भी पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. देवराज शर्मा ने छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मकता की सराहना की और उन्हें अंतरिक्ष अनुसंधान में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भौतिक विभाग के प्राध्यापक प्रो. ऋचा, प्रो. सुदेश और डॉ. अनूप के साथ सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा कर कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी।

इस मौके पर डॉ. अनूप ने विद्यार्थियों द्वारा की गई तैयारियों पर प्रकाश डाला और प्रो. सुदेश ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। डॉ. उत्तमा पांडे, डॉ. विवेक नेगी, प्रो. धनमंती, प्रो. भारती सहित समस्त प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी इस अवसर पर मौजूद रहे।