कॉम्प्लेक्स सिस्टम के विरुद्ध PTF ने खोला मोर्चा, नाहन सहित जिलाभर में हुए प्रदर्शन

प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह नया क्लस्टर सिस्टम प्राथमिक शिक्षा की मूल भावना को ही कमजोर कर देगा। इस नए सिस्टम में प्राथमिक शिक्षा का पूर्ण नियंत्रण प्रिंसिपल को दे दिया गया है, जो प्राथमिक शिक्षकों के साथ कुठाराघात है।

0

नाहन : नई क्लस्टर प्रणाली की अधिसूचना के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ (PTF) ने मोर्चा खोल दिया है। संघ ने इस निर्णय को प्राथमिक शिक्षा और शिक्षकों के हितों के विपरीत बताते हुए नाहन में जोरदार सांकेतिक प्रदर्शन किया।

इस दौरान शिक्षकों ने एक विशाल रैली निकालकर अपना कड़ा विरोध दर्ज करवाया। शिक्षकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए नए कॉम्प्लेक्स सिस्टम को तुरंत वापस लेने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान संघ ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।

प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह नया क्लस्टर सिस्टम प्राथमिक शिक्षा की मूल भावना को ही कमजोर कर देगा। इस नए सिस्टम में प्राथमिक शिक्षा का पूर्ण नियंत्रण प्रिंसिपल को दे दिया गया है, जो प्राथमिक शिक्षकों के साथ कुठाराघात है।

ये भी पढ़ें:  आज और कल बारिश, अंधड़, ओलावृष्टि का येलो अलर्ट, इस दिन से खिलेगी धूप

उन्होंने कहा कि यह विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार इस अधिसूचना को वापस नहीं लेती। नाहन में हुए प्रदर्शन में जिले के तीन शिक्षा खंडों के शिक्षक ने हिस्सा लिया।

उधर, प्राथमिक शिक्षक संघ के खंड शिलाई, बकरास और रोनहाट ने सामूहिक रूप से उपमंडल कार्यालय शिलाई में शांतिपूर्ण रैली निकाल इस अधिसूचना को प्राथमिक शिक्षा व शिक्षकों के खिलाफ बताया।

इस विरोध प्रदर्शन में प्राथमिक शिक्षक संघ शिलाई के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा, बकरास शिक्षा खंड के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, रोनहाट प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंगटा सहित अन्य कई पदाधिकारी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल