सपने वो नहीं जो इंसान सोते वक्त देखे, सपने वो हैं जो सोने न दें: डा. राजीव तुली

गवर्नमेंट शमशेर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में पिछले कुछ माह से समय-समय पर मोटिवेशनल स्पीच आयोजित करवाए जा रहे हैं. बुधवार को मेडिकल कालेज नाहन के प्रिंसिपल ने बच्चों को मोटिवेट किया.

0

नाहन|
गवर्नमेंट शमशेर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में बुधवार को छात्रों के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया. इस विशेष प्रेरक सत्र में मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल नाहन के प्रिंसिपल डॉ. राजीव तुली ने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के टिप्स दिए.

छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. तुली ने कहा कि सपने वह नहीं होते जो इंसान सोते हुए देखे, बल्कि सपने वो होते हैं जो सोने न दें. उन्होंने कहा कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए छात्रों को जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करना पड़ेगा. छात्र जब तक पूरी तरह स्वस्थ नहीं है, तब तक वह आगे नहीं बढ़ सकता.

डा. तुली ने कहा कि स्वस्थ रहने से अभिप्राय व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है. आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंस रही है, जिससे आने वाला भविष्य बर्बाद हो रहा है. उन्होंने आह्वान किया कि वह जितना हो सके, नशे से दूर रहें. जो व्यक्ति एक बार नशे के संपर्क में आ जाता है, उसके बाद वह किसी भी सूरत में इससे बच नहीं सकता. जितना हो सके सोशल मीडिया से भी दूर रहें.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष का विश्व चेस चैंपियन 18 वर्षीय भारतीय युवा छात्र है. उसने कभी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया. यही नहीं इस वर्ष के नीट टॉपर ने भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया. जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है. इंसान कड़ी मेहनत से ही आगे बढ़ता है और कड़ी मेहनत का मतलब आज का काम कल पर ना छोड़ें.

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार चौहान ने बताया कि पिछले कुछ माह से समय-समय पर मोटिवेशनल स्पीच आयोजित करवाए जा रहे हैं. इससे पूर्व डीआईजी पुलिस, एडीएम सिरमौर और एसडीएम के अलावा कई ऐसे लोग छात्रों को संबोधित कर चुके हैं.