143 पदों के लिए यहां होंगे कैंपस इंटरव्यू, स्कूलों में आउटसोर्स आधार पर भरे जाएंगे

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं और आयु 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

0

सोलन : पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए पार्ट टाइम आया व हेल्पर के कुल 143 पदों की भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 11 नवंबर, 2025 को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि उक्त पद मैसर्ज साईं राम सिक्योरिटी एंड प्लेसमेंट सर्विस शिमला द्वारा जिला सोलन के कंडाघाट, कुठाड़ व धुन्धन शिक्षा खंडों के राजकीय विद्यालयों में आउटसोर्स आधार पर भरे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं और आयु 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  नाहन में हेलीपोर्ट निर्माण की तैयारी ! आज खुलेंगे OLS सर्वे के टेंडर

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, 10वीं प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, पासपोर्ट साइज 2 फोटोग्राफ और अन्य प्रमाण पत्रों सहित रोजगार कार्यालय सोलन में 11 नवंबर, 2025 को सुबह 10:30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 90343-81506 व 82191-13461 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  कभी रणजी के मैदान पर गेंद से देती थी बल्लेबाजों को चकमा, मंजिल छूटी पर नहीं छोड़ा हौसला, अब बिजली बोर्ड की बेटी