नाहन|
जिला मुख्यालय नाहन में चल रही पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत रविवार को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने खूब पसीना बहाया. महिला अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया खत्म होने के बाद पिछले दो दिन से पुरुष अभ्यर्थी पुलिस की वर्दी पाने का सपना लिए मैदान में दमखम दिखा रहे हैं.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए :
https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
पुलिस लाइन नाहन में ये भर्ती प्रक्रिया डीआईजी गुरू देव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है, जो 20 फरवरी तक चलेगी. इससे पहले 14 फरवरी तक महिला अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट प्रक्रिया में हिस्सा लिया.
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि लोक सेवा आयोग की तरफ से रविवार के लिए कुल 1,200 पुरुष अभ्यर्थियों को शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिसमें से 955 पुरुष अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इनमें से 273 ने यह परीक्षा पास की है, जबकि 648 पुरुष अभ्यर्थी यह परीक्षा पास करने में असफल रहे.