सिरमौर में खनन रक्षकों के पदों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक जमा करने होंगे आवेदन

जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया के तहत इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज बंद लिफाफे में जमा करने होंगे. दस्तावेजों में शैक्षणिक योग्यता, जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र शामिल होने चाहिए. दस्तावेज अधूरे पाए जाने पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

0
Recruitment process of mining guards started in Sirmaur
कुलभूषण शर्मा, जिला खनन अधिकारी सिरमौर.

नाहन|
जिला सिरमौर के खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि जिला सिरमौर में खनन रक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए जिला खनन विभाग ने चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में चयन प्रक्रिया से जुड़े सभी पहलुओं पर गहन चर्चा की गई और इसे पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए.

कुलभूषण शर्मा ने बताया कि बैठक में एडीएम ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि चयन प्रक्रिया में कोई अनियमितता न हो. साथ ही अभ्यर्थियों को समय सीमा का पालन करने और आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में जमा करने की सलाह दी गई. उन्होंने आवेदकों से अपील की कि आवेदन पत्र समय पर जमा करें और सभी नियमों का पालन करें. ताकि चयन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके. बैठक में चयन समिति के अन्य सदस्य डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नाहन साक्षी सत्ती भी उपस्थित रहे.

आवेदन प्रक्रिया के लिए इन बातों का रखें ख्याल
जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया के तहत इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज बंद लिफाफे में जमा करने होंगे. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 शाम 5:00 बजे निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिला उद्योग केंद्र में जमा किए जाएंगे. लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से खनन रक्षक पद हेतु आवेदन लिखा होना चाहिए. दस्तावेजों में शैक्षणिक योग्यता, जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र शामिल होने चाहिए. दस्तावेज अधूरे पाए जाने पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदन संबंधी जानकारी जिला उद्योग केंद्र और जिला खनन कार्यालय सिरमौर से प्राप्त की जा सकती है.