सनवेट हेल्थकेयर में अकाउंटेंट से लेकर फार्मा केमिस्ट तक कई पदों पर होगी भर्ती, अनुभवी उम्मीदवारों के लिए मौका

फार्मा और केमिकल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री से जुड़े इस संस्थान में अकाउंट्स, प्रोडक्शन और क्वालिटी कंट्रोल से संबंधित पदों पर न्यूनतम 3 से 4 वर्ष के अनुभव वाले उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।

0

नाहन : पांवटा साहिब-नाहन-कालाअंब नेशनल हाईवे पर शंभूवाला स्थित सनवेट हेल्थकेयर ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए विभिन्न विभागों में पढ़े-लिखे और अनुभवी युवाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। फार्मा और केमिकल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री से जुड़े इस संस्थान में अकाउंट्स, प्रोडक्शन और क्वालिटी कंट्रोल से संबंधित पदों पर न्यूनतम 3 से 4 वर्ष के अनुभव वाले उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।

RTO Add

जानकारी के अनुसार अकाउंटेंट पद के लिए बी.कॉम, एम.कॉम या सीए इंटर की योग्यता के साथ टैली, जीएसटी, अकाउंटिंग, बिलिंग और कंप्लायंस का अनुभव अनिवार्य रखा गया है। टैबलेट केमिस्ट पद के लिए बी.फार्मा, एम.फार्मा या बी.एससी योग्यता वाले उम्मीदवारों को टैबलेट सेक्शन के प्रोडक्शन विभाग में कार्य का अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  गेहूं की ये नई किस्में बढ़ाएंगी पैदावार, आपको रखेगी निरोगी, प्रतिकूल मौसम से लड़ने की है क्षमता और भी फायदे अनेक

इसके अलावा क्यूसी एवं माइक्रोबायोलॉजी लैब के लिए माइक्रोबायोलॉजिस्ट पद पर एम.एससी माइक्रोबायोलॉजी योग्यता के साथ स्टेरिलिटी और एनवायरनमेंटल मॉनिटरिंग का अनुभव मांगा गया है। इंजेक्शन केमिस्ट पद के लिए बी.फार्मा या एम.फार्मा योग्यता आवश्यक है, जिसमें एसेप्टिक एरिया, फिलिंग और वायल/एम्प्यूल से जुड़े कार्यों का अनुभव होना चाहिए।

प्रोडक्शन विभाग में बैच केमिस्ट पद के लिए भी बी.फार्मा या एम.फार्मा योग्यताधारी और बैच मैन्युफैक्चरिंग व डॉक्यूमेंटेशन का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए ग्रेजुएट या कंप्यूटर कोर्स की योग्यता के साथ एमएस एक्सेल, वर्ड, डाटा एंट्री और ईआरपी का अनुभव जरूरी बताया गया है।

ये भी पढ़ें:  ITBP के सहयोग से प्रदेश में सीमा पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा: मुख्यमंत्री

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी या आवेदन के लिए एचआर संपर्क नंबर 6230920421 पर संपर्क कर सकते हैं या अपना बायोडाटा ईमेल crmsunvet@gmail.com पर भेज सकते हैं।