विश्व रेबीज दिवस : कुत्ता काट ले तो तुरंत करें ये काम, 90 फीसदी तक कम हो जाएगा वायरस लोड़

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के धगेड़ा खंड की ओर से पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में रविवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।

0

नाहन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के धगेड़ा खंड की ओर से पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में रविवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।

खंड चिकित्सा अधिकारी डा. मोनीषा अग्रवाल के निर्देशानुसार आयोजित शिविर के दौरान विश्व रेबीज दिवस पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. काम्या गुप्ता ने की।

रेबीज के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. जयंत चहल ने बताया कि ये रोग जानलेवा है। यदि किसी को कुत्ता काट जाए तो उस जख्म को तुरंत साबुन और कम से कम 15 से 20 मिनट तक पानी के तेज प्रेशर से धोना चाहिए।

इससे वायरस लोड़ 90 फीसदी तक कम हो जाता है। रेबीज के कीटाणु नर्वस सिस्टम में जाने के लिए 7 से 10 दिन लेते हैं। अगर एक भी वायरस नर्वस सिस्टम में चला गया तो रे बीज होने का खतरा बढ़ जाता है।

इसलिए कुत्ता काटने के बाद जितनी जल्दी हो सके, चिकित्सीय सहायता लेनी चाहिए। झाड़-फूंक पर विश्वास नहीं करना चाहिए। अस्पताल में इम्यूनोग्लोबिन लोकली इंजेक्ट करके इस रोग से बचा जा सकता है।

इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर ने मासिक धर्म स्वच्छता और हैंड हाइजीन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डॉ. काम्या गुप्ता ने एनीमिया और पोषण के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:  700 पदों को भरने की मंजूरी, पंचायत सचिवों के लिए भी खुशखबरी, क्लिक पर पढ़ें कैबिनेट के तमाम फैसले

उन्होंने रेबीज के बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को समझाया कि कभी भी गली में घूम रहे कुत्ते के छोटे पिल्ले को हाथ नहीं लगना चाहिए। उनकी लार में रेबीज का इंफेक्शन हो सकता है। जब भी घर में कुत्ता पालें तो उसको वैक्सीनेशन जरूर करवाएं।

इस अवसर पर आरबीएसके टीम ने 270 किशोरियों के एचबी टेस्ट के साथ जनरल चैकअप भी किया और सबको मुफ्त दवाइयां बांटीं।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ. विशाल गौड, डॉ. समीर, सोनिया, निर्मला, रजनी, किरण शर्मा, आकांक्षा और आशा कार्यकर्ता हरविंदर कौर, गुरजीत कौर और नीरू आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव पर राजगढ़ में निकली भव्य शोभायात्रा, जयघोषों से गूंजा समूचा क्षेत्र

खंड चिकित्सा अधिकारी डा. मोनीषा अग्रवाल ने बताया कि ये शिविर 2 अक्तूबर तक निरंतर जारी रहेंगे।