IIM SIRMAUR का 9वां दीक्षांत समारोह : मोहित गर्ग को चेयरमैन स्वर्ण पदक, पटेल पवन संदीप को निदेशक पदक से नवाजा

इस दीक्षांत समारोह में 295 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं, जिसमें 250 छात्रों को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और 45 छात्रों को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन टूरिज्म मैनेजमेंट की डिग्री प्रदान की गई। इनमें 75 छात्राएं थीं।

0

नाहन : भारतीय प्रबंध संस्थान सिरमौर (IIM SIRMAUR) का 9वां दीक्षांत समारोह शनिवार को नए परिसर धौलाकुआं में गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित किया गया। समारोह में नेशनल बोर्ड फॉर क्वालिटी प्रमोशन एवं सीआईआई ग्रीन मोबिलिटी काउंसिल के अध्यक्ष विपिन सोंधी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि, समारोह की अध्यक्षता आईआईएम सिरमौर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष अजय एस श्रीराम ने की।

समारोह की शुरुआत शैक्षणिक प्रोसेशन से हुई। दीक्षांत समारोह के उद्घाटन के बाद अजय एस श्रीराम ने संबोधित करते हुए भारतीय और वैश्विक व्यापार परिवेश के साथ-साथ भारतीय उद्योगों की मजबूती और विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को नए विचारों के साथ तेजी से आगे बढ़ने और खुले मन से काम करने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे व्यवसायों को लचीलापन और विकास की दिशा में आगे बढ़ा सकें।

वहीं, आईआईएम सिरमौर के निदेशक प्रोफेसर डॉ. प्रफुल्ल वाई अग्निहोत्री ने संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने बीते वर्ष में संकाय, कर्मचारियों और छात्रों द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संस्थान छह पूर्णकालिक कार्यक्रम संचालित कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष संस्थान ने जर्मनी के आर.डब्ल्यू.टी.एच. आचेन विश्वविद्यालय के साथ मिलकर एक वर्षीय पूर्णकालिक एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग मैनेजमेंट कार्यक्रम शुरू किया है। इसके साथ ही मॉरीशस की दो प्रमुख विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी में पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन में एम.बी.ए. कार्यक्रम और बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बी.एम.एस.) नाम का पहला स्नातक कार्यक्रम भी शुरू किया गया है।

इस दीक्षांत समारोह में 295 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं, जिसमें 250 छात्रों को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और 45 छात्रों को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन टूरिज्म मैनेजमेंट की डिग्री प्रदान की गई। इनमें 75 छात्राएं थीं। संस्थान के मोहित गर्ग को चेयरमैन स्वर्ण पदक, पटेल पवन संदीप को निदेशक पदक से सम्मानित किया गया। वहीं, निश्चल जैन और गौरव भट्ट को क्रमशः वित्त और विपणन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। ब्रतिन सरकार को एम.बी.ए. पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से नवाजा गया।

समारोह के अंत में मुख्य अतिथि विपिन सोंधी ने सभी छात्रों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ये केवल एक अध्याय का समापन नहीं, बल्कि एक नए अध्याय की शुरुआत है। उन्होंने छात्रों को गहराई से सीखने, तेजी से आगे बढ़ने और उत्कृष्टता एवं विश्वास की संस्कृति बनाने का आह्वान किया। जैकब ब्रोनोव्स्की के शब्दों को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा, परिपूर्णता प्राप्त नहीं की जा सकती, लेकिन यदि हम पूर्णता का पीछा करें, तो हम उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।