शंभूवाला में ढाबे में अचानक भड़की आग, स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने पाया काबू, लाखों का नुकसान

आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना में ढाबा मालिक को करीब 6 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।

0

नाहन : पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे पर रविवार को शंभूवाला के समीप एक ढाबे में अचानक आग लग गई। घटना हिल वे नाम से चल रहे ढाबे में पेश आई।

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में ढाबा मालिक को करीब 6 लाख रुपये के नुक्सान का अनुमान है।

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब एक बजे आदर्श अग्निशमन केंद्र नाहन को इस घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था। शेष पर विभाग की टीम ने काबू पाया।

टीम में फायरमैन जय प्रकाश, निरंजन सिंह, मान सिंह व चालक कंवर सिंह शामिल थे। प्रवीण कुमार पुत्र स्वरूप सिंह निवासी बनकला यह ढाबा चला रहा था। इस घटना में ढाबे में रखा फर्नीचर, एलईडी, 4 फ्रीज, कुर्सियां, कूलर सहित अन्य जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गया।

उधर, स्टेशन फायर आफिसर नाहन राज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना में ढाबा मालिक को करीब 6 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।