नाहन : विदेश में मोटी कमाई का झांसा देकर जिला सिरमौर का एक युवक न केवल धोखाधड़ी का शिकार हुआ, बल्कि उसे म्यांमार में जबरन साइबर अपराध से जुड़े अवैध कार्यों में भी धकेल दिया गया। यही नहीं युवक से अश्लील लाइव वीडियो कॉल करवाने का भी आरोप है। इस सनसनीखेज मामले में युवक के भारत लौटने के बाद पुलिस थाना शिलाई में शिकायत दर्ज की गई, जिस पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

मामला शिलाई के कांड़ो गांव के एक युवक से जुड़ा है। स्थानीय निवासी युवक प्रवीन शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक एजेंट जिससे उसकी मोबाइल फोन पर बातचीत होती थी, उसने उससे 70 हजार रुपये लेकर थाईलैंड के बैंकॉक भेजा। इसके बाद उसे और कुछ अन्य युवकों को वहां से थाईलैंड बॉर्डर तक ले जाया गया और फिर जंगल के रास्ते अवैध रूप से म्यांमार बॉर्डर पार करवाया।
म्यांमार पहुंचने के बाद एक कंपनी में उनसे काम करवाया गया। शिकायत के अनुसार कंपनी द्वारा उसकी फर्जी लड़की की आईडी बनाई गई और उसे लड़की बनकर अमेरिका के लोगों से चैट करने के लिए मजबूर किया गया। इतना ही नहीं एआई तकनीक के माध्यम से अश्लील लाइव वीडियो कॉल भी करवाए जाते थे।
जब युवक ने वहां से भारत लौटने की बात कही तो उससे अतिरिक्त पैसों की मांग की गई। कुछ समय बाद थाईलैंड की आर्मी द्वारा उसे अन्य लोगों सहित रेस्क्यू किया गया। अवैध तरीके से बॉर्डर पार करने के आरोप में युवक को 8 दिन तक जेल में रखा गया। इसके बाद 10 नवंबर 2025 को भारतीय दूतावास की मदद से उसे रेस्क्यू कर सुरक्षित भारत वापस भेजा गया।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिलाई पुलिस थाना में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि विदेश में अधिक पैसे कमाने के लालच में किसी भी अनधिकृत एजेंट के झांसे में न आएं। ऐसे मामलों में न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि गंभीर अपराधों में फंसने और किसी अनहोनी की आशंका भी बनी रहती है।



