Bilaspur : फोरलेन कार्यों का निरीक्षण करने नौणी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने नौणी चौक जंक्शन में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने फोरलेन परियोजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण की स्थिति और इसके कारण स्थानीय लोगों को हो रही समस्याओं पर भी चर्चा की।

0

बिलासपुर : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा सोमवार को नौणी जंक्शन पहुंचे, जहां उन्होंने शिमला की ओर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीसी बिलासपुर राहुल कुमार, एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने नौणी चौक जंक्शन में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने फोरलेन परियोजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण की स्थिति और इसके कारण स्थानीय लोगों को हो रही समस्याओं पर भी चर्चा की।

इस अवसर पर उन्होंने जिला के विभिन्न हिस्सों में हाल ही में हुई भारी बारिश से फोरलेन सड़क को हुए नुकसान के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित स्थानों पर शीघ्र मरम्मत कार्य सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन की आवाजाही में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

ये भी पढ़ें:  गवर्नमेंट हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला में दो दिवसीय वर्चुअल लैब्स कार्यशाला का सफल समापन