किसान 15 दिसंबर तक करवाएं गेहूं की फसल का बीमा, जानें क्या है नियम और शर्तें, क्लिक पर पूरी जानकारी

डीसी बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि यह योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं और अन्य कृषि जोखिमों से होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।

0

बिलासपुर : जिला कृषि विभाग के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गेहूं की फसल का बीमा 1 से 15 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।

RTO Add

डीसी बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि यह योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं और अन्य कृषि जोखिमों से होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बिजाई के समय अगर असामान्य मौसमी स्थितियों के कारण बिजाई या रोपण ने होने या हानि होने पर किसान को इसका मुआवजा प्रदान किया जाएगा। साथ ही खड़ी फसल (बुआई से लेकर कटाई तक) सूखा, बाढ़, लंबी शुष्क कृमि व रोग, जल भराव जैसी आपदाओं से होने वाले नुकसान की भी भरपाई योजना के अंतर्गत की जाती है।

ये भी पढ़ें:  भारत-चीन शिपकी-ला दर्रे से सीमा व्यापार खोलने पर सहमत, कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग भी खुलेगा

फसल की कटाई के दो सप्ताह के भीतर अगर कोई प्राकृतिक आपदा जैसे गैर मौसमी बारिश, चक्रवात और चक्रवातीय वर्षा से नुकसान होता है, तो उस स्थिति में भी बीमा सुरक्षा प्रदान की जाती है।

इसके अलावा अधिसूचित क्षेत्र में पृथक कृषि भूमि को प्रभावित करने वाली स्थानीयकृत आपदाएं जैसे ओलावृष्टि, भूस्खलन व जलभराव आदि भी योजना में शामिल हैं।

उपनिदेशक कृषि प्रेम चंद ठाकुर ने बताया कि गेहूं की फसल के लिए कुल बीमित राशि 60 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर है और प्रीमियम 12 प्रतिशत की दर से 7200 रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है, जिसमें किसान द्वारा अनुदानित प्रीमियम 1.5 प्रतिशत की दस से 900 रुपए प्रति हेक्टेयर अथवा 72 रुपए प्रति बीघा की दर से वहन किया जाएगा और शेष राशि सरकार अनुदान के रूप में भरपाई करेगी।

ये भी पढ़ें:  Weather Alert: हिमाचल में करवट लेगा मौसम! इस दिन बारिश व बर्फबारी के आसार

उन्होंने बताया कि इस योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए किसान रतन लाल ठाकुर सदर (7018083042), बृजेश चंदेल, घुमारवीं (9418463891), किशोर कुमार झंडुता (9817488310), मनोज ठाकुर श्रीनैना देवी जी (7018306808) और कृषि बीमा कंपनी के जिला समन्वयक चन्द्रशेखर के मोबाइल नंबर 9857075081, सदर ब्लॉक समन्वयक मदन लाल के नंबर 7018370005, घुमारवीं ब्लॉक समन्वयक अंकुर सोनी 7807589869 और झंडूता ब्लॉक समन्वयक विशाल कुमार के मोबाइल नंबर 7832084842 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  टीजीटी साइंस से डेयरी उद्यमी तक का सफर, सोनिका का ‘स्मार्ट वर्क’ बना प्रेरणा स्रोत, प्रतिमाह 74 हजार की शुद्ध आय