28 और 29 नवंबर को होंगी राजस्व लोक अदालतें, मौके पर निपटाए जाएंगे लंबित मामले, शेड्यूल जारी

इस दौरान जिला में सभी तहसील व उप तहसील स्तर पर चिन्हित किए गए स्थानों में लोगों के लंबित इंतकाल, तकसीमों, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा।

0

चंबा : जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुरूप प्रत्येक माह के अंतिम दो कार्य दिवस को राजस्व लोक अदालत के रूप में मनाने के लिए 28 और 29 नवंबर को चंबा जिला के विभिन्न स्थानों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।

RTO Add

इस दौरान जिला में सभी तहसील व उप तहसील स्तर पर चिन्हित किए गए स्थानों में लोगों के लंबित इंतकाल, तकसीमों, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा।

तहसील चंबा के तहत 28 नवंबर को पटवार भवन हरीपुर व पटवार भवन साच और 29 नवंबर को पटवार भवन चंबा-1 व पटवार भवन मंगला में इंतकाल व तकसीम के मामले निपटाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि तहसील भरमौर के तहत 28 नवंबर को पटवार भवन भरमौर व 29 नवंबर को तहसील कार्यालय भरमौर में इंतकाल व तकसीम की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  NTPC कोलडैम से छोड़े जाने वाले अतिरिक्त पानी को लेकर अलर्ट जारी, लोगों से सतर्क रहने की अपील

इसी तरह तहसील होली के तहत 28 नवंबर को तहसील कार्यालय होली व पटवार भवन गरोला और 29 नवंबर को तहसील कार्यालय होली व पटवार भवन होली में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा।

इसी तरह तहसील भटियात के तहत 28 नवंबर को पटवार भवन चुवाड़ी व पटवार भवन परछोड़ और 29 नवंबर पटवार भवन केलन और मलून्डा में लंबित इंतकाल व तकसीम किए जाएंगे।

तहसील सिहुंता के तहत 28 को पंचायत भवन टुंडी व 29 नवंबर को तहसील कार्यालय सिहुंता में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा।

तहसील चुराह के अंतर्गत 28 और 29 नवंबर को तहसील कार्यालय चुराह स्थित भजराडू में इंतकाल व तकसीम किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:  वन विभाग के रेस्ट हाउस को आग के हवाले करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात में एक नाबालिग भी था शामिल

इसी तरह तहसील सलूणी के अंतर्गत 28 नवंबर को तहसील कार्यालय सलूणी और पटवार भवन किहार और 29 नवंबर को तहसील कार्यालय सलूणी में उक्त मामलों का निपटारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि तहसील डलहौजी के अंतर्गत 28 को तहसील कार्यालय डलहौजी और 29 को पटवार भवन बनीखेत में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा।

इसी तरह तहसील पांगी के तहत 28 नवंबर को विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग साच और 29 नवंबर को तहसील कार्यालय पांगी स्थित किलाड में इंतकाल व तकसीम किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि उप तहसील धरवाला में 28 नवंबर को पटवार भवन सुनारा और 29 नवंबर को पटवार भवन बकाण में भी इंतकाल और तकसीमों का निपटारा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  चिट्टे के खात्मे के लिए सरकार का एक्शन प्लान तैयार, 15 नवंबर को शिमला से होगा निर्णायक अभियान का आगाज

28 और 29 नवंबर को उप तहसील कार्यालय भलेई में तथा 28 और 29 नवंबर को उप तहसील कार्यालय तेलका में इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।

उप तहसील पुखरी के तहत 28 नवंबर को पटवार भवन पुखरी व 29 नवंबर को उप तहसील कार्यालय पुखरी में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा।

जिला राजस्व अधिकारी ने लंबित राजस्व मामलों से संबंधित हितधारकों से आह्वान किया है कि वे निर्धारित स्थल पर पैरवी के लिए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाएं।