
नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर और पड़ोसी राज्य हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने वाली एक महत्वपूर्ण परियोजना आदि बद्री के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
इस सड़क का भूमि पूजन शुक्रवार को नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत मात्तर भेड़ों के भेड़ों गांव में किया। करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली यह सड़क सरस्वती नदी के उद्गम स्थल माने जाने वाले आदि बद्री तक पहुंचने की दूरी को आधा कर देगी।
मौजूदा समय में लोगों को कोलर और सढौरा से होकर इस स्थल तक पहुंचने के लिए जिला मुख्यालय नाहन से 50 से 70 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, लेकिन नई सड़क बनने के बाद यह दूरी घटकर मात्र 25 किलोमीटर रह जाएगी। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी। इसके साथ ही क्षेत्र की आधा दर्जन पंचायतों के हजारों लोग भी लाभान्वित होंगे।
हिमाचल की सीमा में भेड़ों से 5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 16.4 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है।
इस निर्माण कार्य को 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आदि बद्री मंदिर तक पहुंचने के लिए शेष 2 किलोमीटर की सड़क हरियाणा सरकार द्वारा बनाई जानी है, जिस पर कागजी कार्रवाई जारी है।
यह सड़क सिर्फ यात्रा को ही आसान नहीं बनाएगी, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। यह आदि बद्री के साथ साथ लोहगढ़, कपाल मोचन और माता मंत्रा देवी जैसे धार्मिक व पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देगी।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल-हरियाणा सीमा पर सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए एक डैम का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिसके लिए भी यह सड़क महत्वपूर्ण साबित होगी। डैम के निर्माण पर करीब 215.33 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
विधायक अजय सोलंकी ने इस मौके पर सड़क की स्वीकृति, फॉरेस्ट क्लीयरेंस और आवश्यक फंड की व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ई. आलोक जनवेजा ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और टाइम बाउंड अवधि में यह बनकर तैयार हो जाएगी। सड़क निर्माण के लिए राशि पहले ही प्राप्त हो चुकी है।
यहां समझिए भौगोलिक स्थिति
मात्तर भेड़ों जाने के लिए नाहन से आप नेशनल हाईवे से 12 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। शंभुवाला के समीप से मात्तर भेड़ों के लिए संपर्क मार्ग का निर्माण पहले से हुआ है, जो 6 किलोमीटर लंबा है।
यहां से आप भेड़ों पहुंचेंगे, जहां से 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ये हिमाचल का हिस्सा है। शेष 2 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा राज्य का है, जिसका निर्माण भी जल्द होगा। यानी नाहन से ये सफर 25 किलोमीटर का रह जाएगा।






