सैनवाला में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, पकड़े जाने के डर से डंपर चालकों ने हाईवे पर फेंकी रेत बजरी, कई कब्जे में लिए

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएफओ नाहन अवनी भूषण राय खुद मौके पर पहुंचे और दिनभर जांच का नेतृत्व किया। पुलिस को भी इस कार्रवाई की सूचना दी गई। इस मामले में पुलिस भी अपने स्तर पर जांच कर रही है।

0

नाहन : अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग ने सैनवाला में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया। रविवार सुबह विभाग की टीम ने पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी की। इस दौरान बिना वैध दस्तावेजों के रेत-बजरी ढो रहे कई डंपर पकड़े गए।

बताया जा रहा है कि सैनवाला में कार्रवाई के दौरान करीब 30 डंपर चालकों से जब उनके खनन संबंधी दस्तावेज (एम-फॉर्म) मांगे गए तो पेश नहीं कर सके।

चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब कुछ वाहन चालकों ने पकड़े जाने के डर से हाईवे पर ही रेत और बजरी गिरा दी, जिससे हाईवे पर ढेर लग गए।

सड़क पर बिखरी रेत बजरी से हाईवे पर आवाजाही में भी बाधा पैदा हुई। इस दौरान विभाग ने फुर्ती दिखाते हुए 7 से 8 डंपर जब्त कर लिए। जबकि अन्य वाहन चालकों पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएफओ नाहन अवनी भूषण राय खुद मौके पर पहुंचे और दिनभर जांच का नेतृत्व किया। पुलिस को भी इस कार्रवाई की सूचना दी गई। इस मामले में पुलिस भी अपने स्तर पर जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि इस गोरखधंधे में स्टोन क्रैशर संचालकों की भी मिलीभगत हो सकती है, जिससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

विभाग और पुलिस की टीमें इन वाहन चालकों से रोड़ टैक्स आदि दस्तावेजों की भी जांच कर रही है। ये वाहन जिला सिरमौर से हरियाणा की ओर अवैध खनन सामग्री लेकर जा रहे थे, लेकिन विभाग ने दबिश देकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

डीएफओ नाहन अवनी भूषण राय ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। कई वाहनों को मौके पर कब्जे में लिया गया है, जो वाहन चालक मौके से भाग निकले, उन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

जांच के बाद मामले माइनिंग विभाग को सौंपे जाएंगे। विभाग की ओर से भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।