Himachal News: हिमाचल में भारी बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, लैंडस्लाइड-फ्लैश फ्लड ने बढ़ाई मुश्किलें, जनजीवन ठप

0
Himachal News: हिमाचल में भारी बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, लैंडस्लाइड-फ्लैश फ्लड ने बढ़ाई मुश्किलें, जनजीवन ठप
Himachal News: हिमाचल में भारी बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, लैंडस्लाइड-फ्लैश फ्लड ने बढ़ाई मुश्किलें, जनजीवन ठप

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में आसमान से बरस रही आफत ने हालात बेकाबू कर दिए हैं। तेज बारिश से नदियां उफान पर हैं, पहाड़ खिसक रहे हैं और जगह-जगह तबाही के दृश्य नजर आ रहे हैं।

कई जिलों में सड़कें टूट गईं, पुल बह गए, दुकानें और इमारतें जमींदोज हो गईं, जबकि हजारों लोग बिजली-पानी की दिक्कतों से जूझ रहे हैं। मनाली से लेकर चंबा तक बारिश ने ऐसा कहर बरपाया है कि सामान्य जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है।

राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक, सोमवार शाम से अब तक 12 फ्लैश फ्लड, दो बड़े भूस्खलन और एक क्लाउडबर्स्ट की घटनाएं दर्ज की गईं। सबसे ज्यादा नुकसान लाहौल-स्पीति में हुआ, जहां नौ बार फ्लैश फ्लड आए। कुल्लू में दो और कांगड़ा में एक फ्लैश फ्लड दर्ज हुआ, जबकि चंबा जिले में क्लाउडबर्स्ट हुआ।

690 सड़कें बंद, बिजली-पानी ठप

मौजूदा हालात में राज्य की करीब 690 सड़कें बंद हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 343 सड़कें मंडी जिले में और 132 सड़कें कुल्लू जिले में प्रभावित हैं। इसके अलावा, 1,400 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर बंद हो गए हैं और 420 से ज्यादा पेयजल योजनाएं बाधित हुई हैं।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शिमला और मनाली में सोमवार रात 102 मिमी बारिश हुई, जबकि बिलासपुर के नैना देवी में 160.8 मिमी और चंबा के भटियात में 125.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को भी मनाली में 10 सेंटीमीटर बारिश हुई, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं।