नाहन|
तमिलनाडु के त्रिचनापल्ली में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जंबूरी प्रतियोगिता में सिरमौर के 22 स्काउट एंड गाइड हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इनके साथ 3 अनुरक्षक भी शामिल होंगे.
हिमाचल प्रदेश स्काउट एंड गाइड सिरमौर के जिला संयोजन आयुक्त डॉ. संजीव अत्री ने बताया कि इस जंबूरी में देश के 45 हजार स्काउट एंड गाइड के साथ पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. जिला सिरमौर के विभिन्न स्कूलों से राज्यपाल पुरस्कार, तृतीय सोपान पास और सामुदायिक परियोजनाओं से जुड़े श्रेष्ठ स्काउट एंड गाइड को राष्ट्रीय मुख्यालय से अनुमोदन के बाद इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिला है.
7 दिनों तक चलनी वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में साहसिक गतिविधियों के साथ साथ राज्य प्रदर्शनी भी शामिल है. अनुरक्षक के तौर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त बीर सिंह, गाइड कैप्टन रक्षव और जिला संयोजन आयुक्त डॉ. संजीव अत्री हिस्सा लेंगे.
डॉ. संजीव अत्री ने बताया कि जंबूरी में सभी स्काउट एंड गाइड और अनुरक्षकों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं, जिसका वह इस प्रतियोगिता के दौरान सात दिनों तक निर्वहन करेंगे. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश से 123 स्काउट एंड गाइड प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
इन स्काउट एंड गाइड को मिला मौका
राष्ट्रीय जंबूरी में हिस्सा लेने वालों में टोकियो स्कूल की अर्शी, रानी और सूर्यांश, भाटगढ़ स्कूल की साक्षी चौहान, संध्या देवी, रिया ठाकुर, सौम्या, अभिमन्यु, नीरज शर्मा और वीर दयाल, कोलर स्कूल की हिमांशु व गौरव, खूड़ स्कूल का देव्यांशु चौहान, हरीश कुमार, आशीष कुमार, अंकित कुमार, ददाहू स्कूल के नैतिक, साहिल, पीयुष, आदित्य और पीयुष और कौलांवालाभूड़ स्कूल के जतिन शामिल हैं.
- ये भी पढ़ें :
BREAKING : नामी शिक्षण संस्थान का आरोपी निदेशक निलंबित, मैनेजमेंट ने इन्हें सौंपी जिम्मेदारी - पांवटा साहिब : 1.054 किलोग्राम भुक्की सहित एक धरा, रात्रि गश्त पर थी पुलिस
- क्रिकेट का क्रेज : सिरमौर में एक करोड़ की ईनामी राशि के टूर्नामेंट! जगह-जगह आयोजन, जबरदस्त उत्साह
- महिला कर्मी से छेड़छाड़ मामले में आरोपी की बढ़ीं मुश्किलें, वकीलों ने केस लेने से किया इनकार
- जन्म अथवा मृत्यु का पंजीकरण प्रपत्र भरते वक्त बरतें ये सावधानी, वरना बाद में उठानी पड़ सकती है परेशानी