HPBOSE : 10वीं कक्षा की परीक्षा में कांगड़ा की साइना ठाकुर ने किया टॉप, देखें पूरी मेरिट लिस्ट

आरके सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, घंडालवीं (बिलासपुर) की रिद्धिमा शर्मा ने 99.29 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरा स्थान हासिल किया है।

0

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा जारी 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में इस मर्तबा 88 बच्चियों ने मेरिट सूची में जगह बनाई है।

न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना (कांगड़ा) की छात्रा साइना ठाकुर ने 99.43 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि, आरके सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, घंडालवीं (बिलासपुर) की रिद्धिमा शर्मा ने 99.29 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरा स्थान हासिल किया है।

वहीं तीसरे स्थान पर दो छात्राएं संयुक्त रूप से रहीं। मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्वारघाट (सोलन) की मुदिता शर्मा और मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं (बिलासपुर) की परनिका शर्मा ने संयुक्त रूप से 99.14 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि मार्च 2025 में प्रदेश भर में आयोजित इन परीक्षाओं में करीब 95,495 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र को छोड़कर पूरे प्रदेश में 4 मार्च से परीक्षाएं शुरू हुई थीं। इसके लिए 2300 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

उन्होंने बताया कि इस बार 117 बच्चे टॉप टेन में आए हैं, जिनमें से 88 छात्राएं और 29 छात्र शामिल हैं। सरकारी स्कूलों की बात करें तो टॉप टेन में 20 बच्चों ने स्थान पाया है, जबकि 97 स्टूडेंट्स निजी स्कूलों के बच्चे हैं।

इस बार पहली दफा परीक्षा में ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया गया था, जबकि स्टेपवाइज मार्किंग से उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की व्यवस्था भी पहली बार बोर्ड प्रबंधन ने की थी।