इंतजार खत्म, नाहन विस क्षेत्र की ये सड़क 44 लाख से होगी चकाचक

इस सड़क की टारिंग के कार्य को मिली मंजूरी को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी है. कार्य पूरा होने से लोगों को इस सड़क पर धूल के गुबार से राहत मिलेगी.

0

नाहन|
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र मोगीनंद के सलानी-बांकाबाड़ा सड़क के दिन बहुरने वाले हैं. 3.165 किलोमीटर लंबी इस सड़क को लंबे समय से पक्का करने की मांग चली आ रही थी, लेकिन अब लोगों का इंतजार खत्म हो गया है.

सोमवार यानी इसी हफ्ते से इस सड़क की टारिंग का कार्य शुरू हो जाएगा. इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. तकरीबन 44 लाख रुपए की लागत से इस सड़क का कार्य शुरू हो जाएगा.

कालाअंब पंचायत के अंतर्गत आने वाले बांकाबाड़ा क्षेत्र के लिए पक्की होने वाली इस सड़क से रेतवाला, भद्रकाली वास, पीरा, नीमवाला और सलानी गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. लंबे अरसे बाद यह सड़क तारकोल से पक्की होगी.

सलानी से बांकाबाडा होते हुए यह सड़क मोगीनंद की नायरा फैक्ट्री के पास निकलेगी. लोक निर्माण विभाग की इस सड़क के निर्माण का कार्य से बंसल फर्म को आवंटित कर दिया है. प्रदेश सरकार की ओर से इस सड़क के टारिंग कार्य को लेकर 44 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है.

इस सड़क की टारिंग के कार्य को मिली मंजूरी को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी है. कार्य पूरा होने से लोगों को इस सड़क पर धूल के गुबार से राहत मिलेगी. क्षेत्रवासी मास्टर फकीर चंद, छत्रपाल, खेमराज, शरद, जग्गू, लाल सिंह, नूर मोहम्मद और सलीम आदि दर्जनों लोगों ने नाहन के विधायक अजय सोलंकी और लोक निर्माण विभाग का आभार व्यक्त किया है.

लोक निर्माण विभाग नाहन के अधिशासी अभियंता ई. आलोक जनवेजा ने बताया कि सलानी-बांकाबाड़ा सड़क की टारिंग का कार्य सोमवार से शुरू होने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सड़क को पक्का करने के साथ साथ दोनों तरफा थर्मोप्लास्टिक की पट्टियां लगेंगी. लंबे समय से लोगों की सड़क को पक्का करने की मांग थी.