नाहन में हूटर बजाती हरियाणा की गाड़ी का चालान, सवार अधिकारी ने दिखाया रौब, पुलिस बोली नियम सबके लिए एक समान

0

नाहन : हूटर बजाती हिमाचल पहुंची हरियाणा नंबर की एक गाड़ी का यातायात पुलिस ने चालान काट दिया. मामला जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन से जुड़ा है.

जानकारी के अनुसार शहर के कच्चा टैंक के समीप हरियाणा नंबर की एक गाड़ी हूटर का प्रयोग कर रही थी. इसी बीच एक स्थानीय व्यक्ति ने इसकी सूचना यातायात पुलिस को दी. यातायात प्रभारी विजय कुमार सहित उनकी टीम ने तुरंत हरकत में आकर उक्त गाड़ी को गुन्नूघाट पुलिस चौकी के समीप रोक लिया.

बताया जा रहा है कि गाड़ी में चालक समेत 2-3 लोग सवार थे. उनसे पूछताछ पर गाड़ी में सवार एक व्यक्ति ने खुद को एसडीएम बताया. इस दौरान पुलिस ने बोनट खोलकर जांच की तो उसमें हूटर लगा पाया गया.

यातायात पुलिस ने मैकेनिक को बुलाकर गाड़ी से हूटर को उतरवाकर अपने कब्जे में लिया. साथ ही गाड़ी चालक का नियमों के मुताबिक 5,000 रुपये का चालान किया.

कार में सवार व्यक्ति ने खुद को भले ही एसडीएम बताया, लेकिन यातायात पुलिस ने एक न सुनी और नियम तोड़ने पर कार्रवाई कर स्पष्ट शब्दों में यह संदेश देने का भी प्रयास किया कि नियम सभी के लिए बराबर हैं. नाहन शहर के यातायात प्रभारी विजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है.