दिल्ली रवानगी से पूर्व नाहन में पलकों पर बिठाए युवा IPS अधिकारी रमन कुमार मीणा, सिरमौर से शानदार विदाई

जैसे ही रमन कुमार मीणा अपने आवास से एसपी कार्यालय के लिए निकले, तो चौगान मैदान के समीप लोगों ने उनका पारंपरिक बीन और गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया और उन्हें कंधों पर बिठाकर सम्मान दिया.

0
जैसे ही रमन कुमार मीणा अपने आवास से एसपी कार्यालय के लिए निकले, तो चौगान मैदान के समीप लोगों ने उनका पारंपरिक बीन और गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया और उन्हें कंधों पर बिठाकर सम्मान दिया.

नाहन|
तेजतर्रार युवा IPS अधिकारी रमन कुमार मीणा अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में डीआईजी पद पर सेवाएं देंगे. शुक्रवार को उनके लिए एक शानदार विदाई का आयोजन किया गया. इस दौरान युवाओं ने उन्हें पलकों पर बिठाकर इस विदाई को यादगार बना दिया.

दरअसल, आईपीएस अधिकारी रमन कुमार मीणा अपनी रिलीविंग का इंतजार कर रहे थे. प्रदेश सरकार की ओर से एसपी सिरमौर के पद पर एनएस नेगी को नियुक्ति देने के बाद रमन कुमार मीणा ने जिला सिरमौर से विदाई ली.

VIDEO: https://www.facebook.com/share/v/1DePXqBgJ6/

https://www.facebook.com/share/v/1C27zp5QGy/

करीब ढाई साल के कार्यकाल के दौरान उनकी सिरमौर जिला के लिए बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए लोगों ने उन्हें शानदार विदाई दी. जैसे ही रमन कुमार मीणा अपने आवास से एसपी कार्यालय के लिए निकले, तो चौगान मैदान के समीप लोगों ने उनका पारंपरिक बीन और गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया और उन्हें कंधों पर बिठाकर सम्मान दिया. इसके बाद पुलिस लाइन नाहन में भी उन्हें पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

सिरमौर में मिली दोहरी पदोन्नति
बता दें कि 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी रमन कुमार मीणा के लिए जिला सिरमौर सही मायनों में ‘सिरमौर’ साबित हुआ. करीब ढाई साल पहले एसपी बनकर जिला सिरमौर में आए मीणा ने यहां रहते हुए डीआईजी का रुतबा हासिल किया है. जिला के वह पहले आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें एसपी रहते हुए एसएसपी की पदोन्नति मिली और फिर सिरमौर में ही उन्हें करीब एक महीने पहले डीआईजी का ओहदा हासिल हुआ है.

डीआईजी रमन कुमार मीणा ने कहा कि सिरमौर में उनका कार्यकाल शानदार रहा है. जिला की पुलिस टीम, आम नागरिकों सहित शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए मीणा ने कहा कि यहां उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम आगे भी जारी रहेगी और सभी लोग इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर बेहतर समाज बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. मीणा ने कहा कि जिला सिरमौर उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा.