विधायक अजय सोलंकी ने छोड़ी बिजली सब्सिडी, 100 उपभोक्ता भी आए आगे

0
MLA Ajay Solanki gave up electricity subsidy

नाहन|
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के बिजली बिलों में सब्सिडी छोड़ने संबंधी अभियान के तहत बुधवार को सिरमौर जिला के नाहन में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने की.

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सब्सिडी छोड़ो अभियान एक स्वैच्छिक सब्सिडी छोड़ो अभियान है, जिसके तहत विद्युत उपभोक्ता स्वेच्छा से बिजली सब्सिडी छोड सरकार के इस आर्थिक सशक्तता के अभियान से जुड़ रहे हैं. उन्होंने इस अवसर पर स्वयं बिजली सब्सिडी छोड़ते हुए सभी से इस अभियान में जुड़ने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश समग्र विकास के साथ-साथ आर्थिक विकास की राह पर चल पड़ा है और इस तरह की योजनाएं आमजन की सरकार के साथ सहभागिता दर्शाती हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को सरकार के साथ विकास के लिए जुड़ना चाहिए.

नाहन विद्युत वृत के अधीक्षण अभियंता ईं. दर्शन सिंह ठाकुर ने विधायक को जानकारी दी कि आज लगभग 100 विद्युत उपभोक्ताओं ने सब्सिडी छोड़ने के फार्म मुख्यमंत्री की अपील पर भरे हैं. इससे न केवल सरकार की आर्थिकी में सुधार होगा, वहीं हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड को भी राहत मिलेगी.

इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ज्ञान चंद, स्थानीय पार्षद राकेश गर्ग, योगेश गुप्ता, युवा कांग्रेस नेता बबलू पराशर, प्रमोद, रोड़ सेफ्टी क्लब के प्रधान नरेंद्र तोमर सहित बिजली बोर्ड के अतिरिक्त निदेशक एवं सलाहकार अनुराग पराशर, उपनिदेशक शिक्षा राजीव ठाकुर अन्य गणमान्य व्यक्ति व बिजली बोर्ड के अन्य अधिकारीगण व आम घरेलु विद्युत उपभोक्ता उपस्थित रहे.