नाहन : सिरमौर के मुख्यालय नाहन स्थित जिला कोर्ट कैंपस में उस समय हड़कंप मच गया, जब माननीय सेशन जज योगेश जसवाल की ईमेल पर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरा ये ईमेल सेशन जज ने उस समय देखा गया, जब वह अदालती कार्य को लेकर सुबह 10:00 बजे अपने सिस्टम पर बैठे थे।
धमकी भरा ईमेल देखते ही उन्होंने कोई देरी किए बिना सुरक्षा प्रोटोकॉल को अपनाया। धमकी को लेकर न्यायाधीश योगेश जसवाल ने तुरंत अदालत कैंपस को खाली करने के लिए कहा। धमकी की सूचना पुलिस के साथ-साथ आर्मी को भी दी गई है। कैंपस में डॉग स्क्वाड को भी बुलवाया गया है।
बहरहाल, बम की धमकी हकीकत है या फिर अफवाह यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल, कोर्ट कैंपस में पूरी एहतियात बरती गई है। डीएसपी हेडक्वार्टर के साथ पुलिस टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। इसकी जांच की जा रही है।
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमित अत्री ने बताया कि धमकी भरे ईमेल के बाद कोर्ट कैंपस को पूरी तरह खाली करवा दिया गया है। सुरक्षा के मध्यनजर जांच होने तक पूरे कैंपस से दूरी बना ली गई है।