राष्ट्रीय स्तर पर चमकी नाहन के विशाल की फोटोग्राफी, ये रैंक हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान

इस प्रतियोगिता में 124 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में "प्रकृति के दृश्य" थीम आधारित फोटोग्राफी था, जिसमें विशाल ने बेहतरीन फोटोग्राफी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे.

0

नाहन : डॉ. वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन के छात्र विशाल शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर अंतर विश्वविद्यालय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर कालेज के साथ साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है.

कालेज की ग्रुप वन समिति की समन्वयक प्रो. रीना चौहान ने बताया कि विशाल ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में हुई नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में दूसरा प्राप्त किया था. इसके बाद उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए हुआ, जिसका आयोजन 3 से 7 मार्च को एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में किया गया.

इस प्रतियोगिता में 124 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में “प्रकृति के दृश्य” थीम आधारित फोटोग्राफी था, जिसमें विशाल ने बेहतरीन फोटोग्राफी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि इससे पहले नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव की थीम “लम्हें” थी. जबकि, बिलासपुर में हुए हिमाचल प्रदेश विश्विवद्यालय युवा महोत्सव में “अंग्रेजी अल्फाबेट्स” फोटोग्राफी की थीम रही.

फोटोग्राफी में विशाल की रूचि और प्रतिभा को देखते हुए कालेज प्रबंधन की ओर से उन्हें कैमरा प्रोवाइड करवाया गया था. बता दें कि विशाल नाहन कालेज में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं. विशाल जिला सिरमौर के बाग हाबड़ा गांव से संबंध रखते हैं.

उधर, कालेज के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने इस गौरवमयी सफलता के लिए विशाल के साथ साथ ग्रुप वन समिति समन्वयक प्रो. रीना चौहान, सदस्य प्रो. मनोज, प्रो. विनोद, प्रो. प्रीति, प्रो. लक्षिता, प्रो. रजत, प्रो. ट्विंकल सहित कालेज के समस्त स्टाफ को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए विशाल को कालेज के वार्षिक समारोह में भी पुरस्कृत किया जाएगा.