नाहन : मिनी भारत के रूप में जीवाजी विश्वविद्यालय के अंतर्गत LNIPE ग्वालियर में राष्ट्रीय एकता शिविर में 15 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश, आसाम, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों से 200 चयनित राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों सहित 15 कार्यक्रम अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इसमें हिमाचल प्रदेश के 8 स्वयंसेवी दीपक शर्मा (नाहन), आकृति (सोलन), कशिश (पझौता), दीपाक्षी शर्मा (शाहपुर), हिमांशी (निहरी), मोहित (बिलासपुर), योगराज (बंजार), और निखिल कुमार (रे कांगड़ा) शामिल हुए.
हिमाचल की टीम का नेतृत्व डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के NSS कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक ने किया. उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्घाटन नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने किया. विभिन्न बौद्धिक सत्रों में राज्य सूचना आयोग डॉ. उमाशंकर पचौरी, 12 फेल फिल्म लेखक अनुराग पाठक, डीएसपी यातायात अजीत सिंह चौहान, विक्रम अवार्डी रत्नेश पाण्डेय, हाकी फैडरेशन उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर भी मौजूद रहे. शिविर के अंतिम दिन अभिनेता आशुतोष राणा व ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि रहे.
कार्यक्रम में कुलगुरु प्रो. इंदु बोरा, डॉ. गौरव सनोत्रा, डॉ संजय पाण्डेय, आकाश अष्टाना, प्रो. नरेंद्र वर्मा, डॉ. प्रितेश चंद्रकांत, प्रो. नोवेन्द्र सिंह, डॉ. पंकज चांडक, प्रो. बिनकटेश चौधरी, डॉ. सुनील कुमार डॉ. संतु कुमार, प्रो. अवनी विरोला प्रो. अमित कुमार बघेल, डॉ. झा, ओम प्रकाश वर्मा, डॉ. प्रिया सिंह, डॉ हर्ष वर्धन पंत, प्रो. अतुल चंद्र दास, प्रो. सुमन देवी, डॉ. अनिता चक्रवती, प्रो. शेख फरीद, प्रो. घनश्याम वर्मा, जीएम खापेकर आदि मौजूद रहे.