नाहन : दिल्ली स्थित हिमाचल भवन में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल और कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने ग्वालियर में क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेकर लौटी हिमाचल प्रदेश की टीम से मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए आगे भी निष्ठा और उत्साह के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने की सलाह दी. बता दें कि डॉ. पंकज चांडक के नेतृत्व में हिमाचल की टीम ने इस शिविर की 5 प्रतियोगिताओं में से 3 में विजय प्राप्त कर राज्य का गौरव बढ़ाया. नाहन महाविद्यालय के दीपक शर्मा ने तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, सोलन महाविद्यालय की आकृति ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और बिलासपुर व बंजार महाविद्यालय के मोहित और योगराज ने गायन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने विजेताओं को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान पझौता, निहरी और रे महाविद्यालय के स्वयंसेवी कशिश, हिमांशी और निखिल ने उपमुख्यमंत्री को एनएसएस बैज पहनाकर युवा प्रेरणा देने के लिए आभार व्यक्त किया. कर्नल धनीराम शांडिल ने स्वयंसेवियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए डॉ. पंकज चांडक की प्रशंसा की, जिन्होंने हिमाचल के दूरदराज क्षेत्रों से आए स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का अवसर दिलाया. चंडीगढ़ पहुंचने पर क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़, युवा एवं खेल मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक जय भगवान और युवा अधिकारी प्रवीण कुमार ने स्वागत करते हुए टीम के प्रदर्शन की सराहना की. हिमाचल इंचार्ज डॉ. पंकज चांडक ने इस शिविर के सफल आयोजन के लिए शिविर संचालक डॉ. अशोक कुमार उप-कार्यक्रम सलाहकार भारत सरकार, गतिविधि संचालक डॉ. राजकुमार वर्मा, समन्वयक प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना, प्रबंधक डॉ. गौरव सन्होत्रा, डॉ. मनोज अवस्थी और मीडिया प्रभारी डॉ. संजय कुमार पाण्डेय का आभार व्यक्त किया.