हमीरपुर : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल महाविद्यालय हमीरपुर के वार्षिक कार्यक्रम की अध्यक्षता की. उन्होंने महाविद्यालय में एमबीए और एमसीए कोर्स शुरू करने के साथ-साथ अगले सत्र से इतिहास व पॉलिटिकल साईंस के पीजी कोर्स शुरू करने की घोषणा की. इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय के सिंटेथिक ट्रैक को ठीक करने और 100 लड़कियों के लिए छात्रावास बनाने की भी घोषणा की.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हमीरपुर में को-एजेकुशेन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शुरू की जाएगी और इसे राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नादौन और भोरंज में राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल अगले साल से शुरू हो जाएगा और बाकी विधानसभा क्षेत्रों में भी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग सहित हर विभाग की निगरानी सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो माह से प्रदेश भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया है और नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने चुनाव जीतने के लिए 5000 करोड़ रुपये की रेवड़ियां बांट दी. पिछली भाजपा सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा का स्तर गिरा. चुनावी लाभ के लिए बिना बजट प्रावधान नए शिक्षण संस्थान खोल दिए और पुराने संस्थानों से अध्यापकों को नए संस्थानों में भेजा गया. इससे न तो नए संस्थानों में बच्चों को सुविधाएं मिली और पुराने संस्थानों को भी शिक्षकों की कमी से जूझना पड़ा.
आज हालात यह है कि पांचवीं की कक्षा का विद्यार्थी दूसरी कक्षा की किताब नहीं पढ़ सकता. इस स्थिति में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं. वर्तमान राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थानों का युक्तिकरण करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्री-नर्सरी से लेकर जमा दो तक एक ही निदेशालय बनाने की अधिसूचना जल्द ही करने जा रही है.