शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वीरवार को प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने सदन में हंगामा किया. भाजपा विधायकों ने प्रदेश में बजट आवंटन में भेदभाव का आरोप लगाकर हंगामा शुरू किया और नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल गए.
प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने सवाल किया कि क्या यह सही है कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में महिला मंडलों को कांगड़ा बैंक से राशि जारी की गई. साथ ही यह भी पूछा कि इस बैंक से इस दौरान कितने महिला मंडलों को कितनी धनराशि जारी हुई.
इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सवाल की सूचना एकत्रित की जा रही है. सरकार ने सवाल को बैंक को भेज दिया है और वहां से सूचना आने पर इसका जवाब दे दिया जाएगा.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लाखों किसानों के खातों में पैसे डाले गए थे, जिससे पूरे देश में चुनाव प्रभावित हुआ था.
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार बजट सत्र समाप्त होने से पहले इसकी जानकारी दें और बताए कि क्या केवल देहरा विधानसभा क्षेत्र में महिला मंडलों को पैसा दिया गया या अन्य विधानसभा क्षेत्रों को भी ऐसा पैसा जारी किया गया.