राजगढ़ : जिला सिरमौर के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में बुधवार को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप अचानक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचीं।
विधायक ने इस औचक निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य और स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर पूरे परिसर का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर शैक्षणिक सुविधाओं को देखा और छात्रों के बैठने की व्यवस्था का भी अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान प्रबंधन ने विधायक के समक्ष विद्यालय की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। प्रबंधन ने बताया कि छात्रों के लिए डेस्क की कमी है और स्कूल के कई कमरों के फर्श काफी खराब हो चुके हैं, जिससे बच्चों को पढ़ाई में असुविधा का सामना करना पड़ता है। स्कूल प्रशासन ने मांग की कि इन कमरों के फर्श की मरम्मत करवाकर वहां टाइल्स लगवाई जाएं, ताकि कमरों की हालत में सुधार हो सके।
विधायक रीना कश्यप ने स्कूल की सभी मांगों को गंभीरता से सुना और उन्हें जल्द पूरा करने का पूरा भरोसा दिलाया। उन्होंने स्टाफ को आश्वस्त किया कि जैसे ही सरकार की ओर से विधायक निधि की राशि जारी होगी तो प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय को बजट आवंटित कर दिया जाएगा।
विधायक ने छात्रों के लिए नए डेस्क खरीदने और कमरों के फर्श पर टाइल्स लगवाने के लिए 4 लाख रुपये की घोषणा की। विधायक की इस घोषणा के बाद स्कूल प्रबंधन और स्थानीय अभिभावकों ने उनकी इस पहल की सराहना करते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया।





