
नाहन : जिला सिरमौर की रामपुर भारापुर में लाखों रुपए का कथित घोटाला सामने आया है। आरोप पंचायत प्रधान पर लगे हैं। इसे लेकर पंचायत के उपप्रधान रजनीश चौधरी ने शुक्रवार को नाहन में प्रेसवार्ता की। उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि प्रधान ने ठेकेदार और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी बिल और फर्जी खनन ‘एक्स’ व एम फार्म के आधार पर सरकारी खजाने से 35 लाख रुपए की बड़ी रकम हड़प ली।
सबूतों के अनुसार केवल दो मोटरसाइकिलों पर चार फेरों में 270 क्विंटल रेत, बजरी व सीमेंट आदि सामग्री पांवटा साहिब से रामपुर भारापुर पंचायत तक पहुंचाई गई। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि 42 किलोमीटर (आना-जाना) की यह दूरी सिर्फ 10 मिनट में तय की गई, जिसका जिक्र एक्स फार्म में साफ दर्ज है।
फर्जी फॉर्म में वाहन मालिक और ड्राइवर के मोबाइल नंबर भी इनवैलिड मिले। उपप्रधान ने मीडिया के माध्यम से सरकार और प्रशासन से मांग की कि इस घोटाले की निष्पक्ष जांच हो और प्रधान, ठेकेदार और उनके सहयोगियों पर तुरंत शिकंजा कसा जाए।






