शिमला : हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के बीच सरकार ने छात्रों की सुरक्षा के मध्यनजर बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में अब 7 सितंबर तक सभी शिक्षण संस्थान (सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज (DIETs सहित) बंद रहेंगे। इस संबंध ने शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने बुधवार को आदेश जारी किए हैं।
आदेशों में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भूस्खलन, पेड़ गिरने और सड़कों के बंद होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली और पानी की आपूर्ति भी बुरी तरह बाधित है, जिससे राज्य में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
इन गंभीर हालातों और छात्रों व शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान शिक्षक और प्रशासनिक कर्मचारियों को भी स्कूल आने से छूट रहेगी। हालांकि, शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना होगा कि जैसे भी संभव हो, वे ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था करेंगे।
इसके साथ ही उन्हें स्कूल की संपत्ति और रिकॉर्ड की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने का भी निर्देश दिया गया है, खासकर ऐसे समय में जब इमारतों को नुकसान पहुंचने की आशंका हो। सभी संबंधित अधिकारियों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।