भारी बारिश से शिमला में हुए नुकसान का प्रशासन ने लिया जायजा, 5 परिवारों को किया शिफ्ट

कृष्णा नगर में भारी बारिश के कारण भूस्खलन के खतरे को देखते हुए 5 परिवारों को सामुदायिक भवन में शिफ्ट करवाया गया। प्रशासन की टीम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, एसडीएम शहरी ओशीन शर्मा और तहसीलदार अपूर्व मौजूद रहे।

0

शिमला : जिला प्रशासन की टीम ने वीरवार को शहर में भारी बारिश से प्रभावित घटनास्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने रामचंद्रा चौक और कृष्णा नगर का जायजा लिया।

कृष्णा नगर में भारी बारिश के कारण भूस्खलन के खतरे को देखते हुए 5 परिवारों को सामुदायिक भवन में शिफ्ट करवाया गया। प्रशासन की टीम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, एसडीएम शहरी ओशीन शर्मा और तहसीलदार अपूर्व मौजूद रहे।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा ने बाताया कि शहर में कई स्थानों पर मलबा गिरा है और पेड़ों के गिरने से नुकसान हुआ है। बैनमोर वार्ड पर रामचंद्र चौक में एक बार फिर से काफी लैंडस्लाइड हुआ है। भूस्खलन से बड़े पेड़ सरकारी भवन की छत पर गिरे हैं। हालांकि, घटना में किसी का जानी नुकसान नहीं है।

ये भी पढ़ें:  सरकार ने 2 वर्ष के कार्यकाल में वित्तीय अनुशासन की दिशा मेें उठाए कारगर कदम : सीएम

इससे आसपास के मकानों को खतरा पैदा हो गया था, इसको देखते हुए मकानों को खाली किया गया है। खतरनाक पेड़ों को काटा जा रहा है। इसके साथ ही रेस्क्यू कार्य तीव्र गति से चला है। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में तिरपाल लगाई जाएगी। कृष्णा नगर में भूस्खलन के कारण प्रभावित भवनों में रह रहे पांच परिवारों को कृष्णा नगर के सामुदायिक भवन में शिफ्ट करवा दिया है। इनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें:  Kisan Advisory : जून माह के पहले पखवाड़े में किसान करें ये काम, कौन सी किस्में उगाएं, यहां समझें पूरी विधि