नाहन : डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय कार्य बल की बैठक आयोजित हुई। डीसी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 21 दिसंबर, 2025 को जिला सिरमौर में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 56,531 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस अभियान के सफल संचालन के लिए जिला भर में 534 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे और 1776 बूथ टीमों के अतिरिक्त 4 मोबािल टीम भी क्रियाशील रहेंगी।
उन्होंने बताया कि जो बच्चे 21 दिसंबर को पोलियो की खुराक लेने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, ताकि शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किया जा सके। डीसी प्रियंका वर्मा ने जिला वासियों से अपील की है कि वे इस सघन पल्स पोलियो अभियान को जन आंदोलन के रूप में लें और 0 से 5 वर्ष आयु के प्रत्येक बच्चे को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलवाएं। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए, तभी शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि पल्स पोलियो अभियान बारे स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान जानकारी प्रदान की जाए, ताकि बच्चों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने उद्योग विभाग को जिला के उद्योगों में कार्य कर रहे मजदूरों के 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जागरूक करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने पंचायतों और आंगनबाडी केंद्रों के माध्यम से संबंधित विभागों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बच्चों को पोलियो बूथ तक लाने में सहयोग करने को कहा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को प्रवासी आबादी, झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों और दूर-दराज क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने एचआरटीसी को निर्देश दिए कि 21 दिसंबर को यदि किसी बस में 0 से 5 वर्ष आयु का बच्चा यात्रा कर रहा हो, तो सड़क किनारे स्थापित पोलियो बूथ पर बस रोककर उसे पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में सहायक आयुक्त विकास एवं खंड विकास अधिकारी नाहन डॉ. अंजली गर्ग, जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा, स्वास्थ्य अधीक्षक मेडिकल कॉलेज नाहन डॉ. रीनू चौहान, महाप्रबंधक उद्योग रचित शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी डॉ. विनय कुमार, अध्यक्ष रोटरी क्लब नाहन मनीष जैन सहित विभिन्न स्वास्थ्य खंडों के चिकित्सा अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





