कालाअंब में जोश और जज्बे का संगम : पुलिस जवानों समेत इन रक्तवीरों ने मिलकर पेश की मानवता की मिसाल

पुलिस थाना कालाअंब के एसएचओ इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह कंवर ने तीसरी बार रक्तदान किया, जबकि एएसआई रविंद्र चौहान ने भी तीसरी बार और हेड कांस्टेबल राम लाल चौहान ने पांचवी बार रक्तदान किया।

0

कालाअंब : जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में शनिवार को मानवता का एक अद्भुत संगम देखने को मिला।

पंजाब केसरी समूह के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण की 44वीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने खुद रक्तदान कर युवाओं में जोश भरा, जिससे यह शिविर और भी खास बन गया। बाहरी राज्यों से भी रक्तवीरों ने इस नेक काम में उत्साह के साथ हिस्सा लेकर मानवता की मिसाल पेश की।

पंजाब केसरी समूह ने समाजसेवी सुभाष चौधरी के सहयोग से पंचायत घर कालाअंब में इस शिविर का आयोजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएचओ कुलवंत कंवर, विशेष अतिथि सुभाष चौधरी और जिला ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. निशि जसवाल ने अमर शहीद लाला जगत नारायण को पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन भेंट किए।

81 लोगों ने किया महादान, पुलिस का जोश सराहनीय
इस शिविर में 18 से 59 वर्ष की उम्र तक के कुल 81 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं में कालाअंब की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारी और कामगारों सहित कृषक भी शामिल रहे।

पुलिस थाना कालाअंब के एसएचओ इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह कंवर ने तीसरी बार रक्तदान किया, जबकि एएसआई रविंद्र चौहान ने भी तीसरी बार और हेड कांस्टेबल राम लाल चौहान ने पांचवी बार रक्तदान किया। एचएचसी मोहम्मद अयूब ने पांचवीं और कांस्टेबल भूरा खान ने 18वीं बार रक्त का महादान किया।

इन सभी ने पेश की मानवता की मिसाल
शिविर में रक्तदान करने वालों में कुर्बान अली, कन्नु, नीतिन कुमार पांडे, अमन कम्बोज, विक्रम सैनी, रघुवीर, पवन कुमार, धीरज कुमार, संदीप पाल, तरसेम लाल, पंकज शर्मा, परमेश कुमार, सोहन लाल, हुक्म चंद, सौरभ, हिमांशु, सुभाष चंद, प्रदीप ठाकुर, मनोज कुमार, विनोद कुमार, समरील, सौरभ गोयल, सुरेश कुमार, योगेंद्र सिंह, मोहित, रमेश चंद, मोहित शर्मा, विनोद, मनदीप, राज कुमार, आशीष कुमार, मानव शर्मा, बलबीर सिंह, अरदीप, विजय, राजेश कुमार, नीतिन पाल, आयुष, समीर, सतीश कुमार, प्रदीप कुमार, दीवाकर, राजेश कुमार, सुभाष चौधरी, तेज पाल, ललित, देव प्रसाद, रणधीर सिंह, वजीर सिंह, विजय पाल, राकेश कुमार, राहुल शर्मा, रेखा चौधरी, सुनीता, जसवीर सिंह, नर्सिंग, सोमनाथ, पंकज अग्रवाल, राजवीर सिंह, मनोज शर्मा, मनोज भाटिया, हेमराज, रोहित पाल और अन्य कई लोग शामिल रहे।

रक्तदाताओं का पंजीकरण वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र ठाकुर और हितेश शर्मा ने किया। सभी रक्तदाताओं को पंजाब केसरी समूह की तरफ से मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पंजाब केसरी के जिला सिरमौर प्रभारी आशु वर्मा और पत्रकार प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। जिला ब्लड बैंक की ओर से स्टाफ नर्स स्वाति पुंडीर, लैब तकनीशियन कन्नू शर्मा और इंद्र सिंह ने अपनी बेहतरीन सेवाएं पेश कीं।