सिरमौर: बिना कोचिंग किसान का ये बेटा बना अग्निवीर, दूसरे प्रयास में पाया मुकाम

उनके चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। डिब्बर पंचायत के एक साधारण परिवार से संबंध रखने वाले युवा ने बिना किसी कोचिंग अग्निवीर परीक्षा में सफलता हासिल करके अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

0

राजगढ़ : जिला सिरमौर के राजगढ़ ब्लॉक के दूरदराज गांव कुफर मटलोड़ी के अभिषेक का भारतीय सेना में बतौर अग्निवीर चयन हुआ है। उनके चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। डिब्बर पंचायत के एक साधारण परिवार से संबंध रखने वाले युवा ने बिना किसी कोचिंग अग्निवीर परीक्षा में सफलता हासिल करके अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अभिषेक के पिता राजू एक किसान है, जबकि माता आशा गृहिणी हैं। उन्होंने वर्ष 2023 में 12वीं कक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बांगी से उतीर्ण की।

अभिषेक ने बताया कि उन्हें वर्दी पहनकर देशसेवा करने का जज्बा बचपन से ही था, जिसके लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है। उन्होंने अग्निवीर की यह परीक्षा दूसरे प्रयास में उतीर्ण की है। सेना में अग्निवीर बनने के लिए कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ता है। इसके लिए उन्होंने सोशल प्लेटफार्म और सहायक पुस्तकों की मदद ली। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता कोचिंग का खर्चा वहन नहीं कर सकते थे।

ये भी पढ़ें:  आधी रात महिला RTO की बड़ी कार्रवाई, नाहन के दोसड़का में नाकेबंदी कर 27 ट्रकों पर ठोका 9.17 लाख का जुर्माना

अभिषेक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ साथ बुआ रूपना को दिया है, जिनकी प्ररेणा और आशीर्वाद से वह अपने मिशन में कामयाब हुआ। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है कि वह किसी एक लक्ष्य को मानकर कड़ी मेहनत करें। सफलता एक दिन अवश्य मिलती है।