नाहन : जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में लघु उद्योग भारती के चुनाव में अखिल माहेश्वरी (हिमाचल टरपेंटाइन) को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई। जबकि, डॉ. दान सिंह (इंडो हर्बल) को महासचिव पद की जिम्मेदारी मिली।
मंगलवार को कालाअंब में संपन्न हुए इन चुनाव में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। 2 साल बाद ये चुनाव प्रक्रिया अमल में लाई गई। इस दौरान तारूष गुप्ता (खाटू जी इंडस्ट्री), विकास कंसल (राजश्री फैब्रिक्स), राजीव तिवारी (इनलोवा फार्मा) और सुशील कुमार भार्गव (इंडो साइकोकैम) को उपाध्यक्ष चुना गया।
इसके साथ साथ अमन दुग्गल (जयश्री पैकर्स), संयम खुराना (ग्नोसिस फार्मा), अजय गर्ग (माइक्रोपैट टैक्नोलॉजी) और रितेश अग्रवाल (सिरमौर पैकर्स) को संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। वहीं, केसी पारिक और किशन कनकानी (बियानी इंडस्ट्रीज) को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया और अधिवक्ता नवरत्न देव शर्मा को कानूनी सलाहकार का पद सौंपा गया। इस मौके पर लघु उद्योग भारती के कई सदस्य समेत पूर्व पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर उद्योगपतियों ने उद्योगों में लंबे समय से पेश आ रही सड़क, बिजली समेत अन्य दिक्कतों को लेकर भी चर्चा की। वहीं, नवगठित लघु उद्योग भारती की कार्यकारिणी से उम्मीद की जताई गई कि वे उद्मियों संबंधी सभी मुद्दों को सरकार और संबंधित विभागों के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाएंगे और उद्योगों के लिए एक बेहतर कारोबारी माहौल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।