पंचायत भवन में चलेगा खंड विकास अधिकारी कार्यालय ददाहू, संगड़ाह के BDO को मिला अतिरिक्त कार्यभार

बीडीओ दफ्तर खोलने की अधिसूचना के बाद डीसी सिरमौर ने इसे पंचायत भवन में अस्थायी तौर पर फंक्शनल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों में कहा गया है कि इस दफ्तर के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए बीडीओ संगड़ाह अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।

0
पंचायत घर ददाहू।

नाहन : सिरमौर जिला के ददाहू में नया खंड विकास अधिकारी (BDO) कार्यालय पंचायत भवन से संचालित होगा। संगड़ाह के BDO को इसका अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी बीडीओ दफ्तर खोलने की अधिसूचना के बाद डीसी सिरमौर ने इसे पंचायत भवन में अस्थायी तौर पर फंक्शनल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों में कहा गया है कि इस दफ्तर के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए बीडीओ संगड़ाह अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।

इसके अतिरिक्त कार्यालय के कामकाज के लिए संगड़ाह विकास खंड से आवश्यकतानुसार अन्य कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा। बता दें कि ददाहू में बीडीओ दफ्तर खोलने की मांग पिछले कई वर्षों से चली आ रही थी। पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी पंचायत भवन ददाहू में ये दफ्तर खोला गया था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद इसे बंद कर दिया गया।

हाल ही में कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे दोबारा खोला गया है। इस दफ्तर के क्रियाशील होने के बाद सैनधार और धारटीधार इलाके की 25 पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा। अभी तक क्षेत्र के लोगों को अपने कामकाज के सिलसिले में नाहन और पांवटा साहिब जाना पड़ रहा था।

सैनधार की पंचायतें खंड विकास कार्यालय नाहन के तहत आती हैं, जबकि धारटीधार की कुछ पंचायतें पांवटा साहिब बीडीओ कार्यालय के अधीन आती हैं। अब ददाहू में नया बीडीओ कार्यालय खुलने से कई दोनों क्षेत्रों की कई पंचायतों के लोग लाभांवित होंगे।