कालाअंब : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) शाखा कार्यालय कालाअंब ने औद्योगिक क्षेत्र के खैरी स्थित चैची मैन्युफैक्चरिंग उद्योग में बैठक का आयोजन किया, जिसमें कंपनी के प्रमुख और कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस मौके पर शाखा ने सभी कर्मचारियों को अपनी SPREE-2025 योजना के अंतर्गत कवर किया। शाखा प्रबंधक सन्नी मल्होत्रा ने सभी को निगम की 196वीं बैठक में अनुमोदित इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसके लाभों से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम एक महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के हितलाभ प्रदान करना है, जिसमें बीमारी हितलाभ, मातृत्व हितलाभ, अन्त्येष्टि हितलाभ और स्थायी व अस्थायी अपंगता हितलाभ शामिल हैं। यह योजना कर्मचारियों और उनके परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।
इस कदम से इस उद्योग के कर्मचारियों को ESIC की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित होगा। उन्होंने बताया कि ये योजना कर्मचारी राज्य बीमा निगम की एक खास पहल है, जिसका पूरा नाम है “स्कीम फॉर प्रोमोटिंग रजिस्ट्रेशन ऑफ एंप्लॉयर्स एंड इम्लाइज” है।
यह योजना उन नियोक्ताओं और कर्मचारियों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो अब तक ESIC के तहत रजिस्टर्ड नहीं हुए हैं। इसका मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाना है।