दोसड़का में 47 वाहन चालकों का जांचा स्वास्थ्य, मौके पर बीपी, शुगर और आंखों की जांच

आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब नाहन संगिनी और रोड़ सेफ्टी क्लब नाहन के सहयोग से किया गया। शिविर के दौरान वितराग मोटर्स नाहन की ओर से सभी प्रकार के वाहनों के लिए निःशुल्क प्रदूषण जांच शिविर भी लगाया गया, जिससे चालकों को एक ही स्थान पर कई सुविधाओं का लाभ मिल सका।

0

नाहन : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 2026 के तहत परिवहन विभाग ने शुक्रवार को नाहन के समीप दोसड़का में एक विशेष स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन किया। इस दौरान 47 वाहन चालकों के ब्लड प्रेशर, शुगर और आंखों की जांच की गई। साथ ही जरूरतमंद वाहन चालकों को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए। यह चश्मे रोटरी क्लब नाहन द्वारा प्रायोजित किए गए। इस अवसर पर रोड़ सेफ्टी क्लब नाहन के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

RTO Add

आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब नाहन संगिनी और रोड़ सेफ्टी क्लब नाहन के सहयोग से किया गया। शिविर के दौरान वितराग मोटर्स नाहन की ओर से सभी प्रकार के वाहनों के लिए निःशुल्क प्रदूषण जांच शिविर भी लगाया गया, जिससे चालकों को एक ही स्थान पर कई सुविधाओं का लाभ मिल सका। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य वाहन चालकों की सेहत के साथ-साथ सड़क सुरक्षा को मजबूत करना है, ताकि सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग को बढ़ावा दिया जा सके।

ये भी पढ़ें:  नवदुर्गा ITI बेड़ोन में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 31 तक आवेदन का मौका

इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं, कैंप के आयोजन में यातायात पुलिस का भी सहयोग रहा। स्वास्थ्य विभाग से डा. राज ठाकुर ने वाहन चालकों के बीपी की जांच की, जबकि शुगर जांच के लिए कुमार लैब और आंखों की जांच के लिए भी जय बिजट आप्टिकल की सेवाएं लीं गईं।