कंडईवाला में नाले से गुजरकर आंगनबाड़ी और स्कूल जाने को मजबूर नौनिहाल, ग्रामीणों ने DC से लगाई ये गुहार

ग्रामीणों ने कहा कि बर्मा पापड़ी पंचायत में मुख्य सड़क से आंगनबाड़ी केंद्र तक रास्ते के निर्माण करने के लिए 4.58 लाख रुपए का बजट मंजूर हुआ था, लेकिन अब तक इसका निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है।

0

नाहन : विकासखंड नाहन की ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी के कंडईवाला में पैदल रास्ते के निर्माण को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल DC सिरमौर से मिला। ग्रामीणों ने डी.सी. से रास्ते के निर्माण को लेकर अनुमति प्रदान करने की मांग की।

ग्रामीणों ने कहा कि बर्मा पापड़ी पंचायत में मुख्य सड़क से आंगनबाड़ी केंद्र तक रास्ते के निर्माण करने के लिए 4.58 लाख रुपए का बजट मंजूर हुआ था, लेकिन अब तक इसका निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है।

2023 में कंडईवाला में बादल फटने के बाद ये रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। बाकि, कसर इस बरसात ने पूरी कर दी है। इसके चलते गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों को नाले से होकर ही आना-जाना पड़ रहा है।

ग्रामीण अमन कुमार, कर्मचंद, संदीप, मोहन पाल, मदन सिंह, बरखाराम, करमजीत, चमन लाल, महेंद्र सिंह, रामवती व संदीप ने बताया कि यह रास्ता आंगनबाड़ी और स्कूल तक पहुंचने के साथ साथ अमराईयों, महुआ वाला, जामनवाला, माइधार गांव के लिए भी मुख्य रास्ता है, लेकिन अब पैदल चलने योग्य भी यह रास्ता नहीं बचा है।

इससे आंगनबाड़ी जाने वाले नौनिहालों सहित स्कूली बच्चों को बरसाती नाले से होकर गुजरना पड़ रहा है। इससे कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं, ग्रामीणों समेत कर्मचारी भी रास्ता न होने से दिक्कतें झेल रहे हैं।

ग्रामीणों ने ये भी बताया कि ग्राम पंचायत में 20 से अधिक कार्य करने की अनुमति न मिलने के कारण रास्ते का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है। लिहाजा, लोगों ने रास्ते के निर्माण के लिए स्पैशल परमिशन देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि डीसी ने उन्हें इसकी परमिशन देने का आश्वासन दिया है।