उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम तय, 6 से 9 जनवरी तक जानें क्या है शेड्यूल

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 6 जनवरी से 9 जनवरी, 2026 तक जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग मंत्री 6 जनवरी को पांवटा साहिब के विरसा बैंक्वेट हॉल में प्लैनेट एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित द प्लैनेट स्किल डेवलपमेंट मिशन (टीपीएसडीएम) 2.0 के शुभारंभ करेंगे।

0

नाहन : उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 6 जनवरी से 9 जनवरी, 2026 तक जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग मंत्री 6 जनवरी को पांवटा साहिब के विरसा बैंक्वेट हॉल में प्लैनेट एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित द प्लैनेट स्किल डेवलपमेंट मिशन (टीपीएसडीएम) 2.0 के शुभारंभ करेंगे। साथ ही टीपीएसडीएम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और प्री-रूरल इनक्यूबेशन सेंटर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

RTO Add

दोपहर बाद उद्योग मंत्री बोराड़ में पेट्रोल पंप का उद्धाटन करेंगे और इसके बाद लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह जाखना में जन समस्याएं भी सुनेंगे। उद्योग मंत्री 7 व 8 जनवरी को लोक निर्माण विश्राम गृह शिलाई में जनसमस्याओं का निराकरण करेंगे। हर्षवर्धन चौहान 9 जनवरी को पीएम श्री राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में आयोजित हो रही 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल अंडर 14 (छात्र) वॉलीबाल चैपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। दोपहर बाद वह डॉ. वाई.एस.परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में चिकित्सा उपकरणों व मशीनरी की स्थापना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें:  बड़ा अपडेट : सिरमौर बस हादसे में मौत का आंकड़ा पहुंचा 12, सीएम सुक्खू ने जताया गहरा शोक