सिरमौर में नशीले कैप्सूल और अवैध शराब की खेप बरामद, तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई

सिरमौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग अलग पुलिस थानों के अंतर्गत ये कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है...

0

नाहन : सिरमौर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में नशीले कैप्सूल और अवैध शराब को बरामद किया है। पहला मामला उपमंडल पांवटा साहिब के तहत पुलिस थाना पुरुवाला का है। यहां पुलिस टीम यातायात चैकिंग और गश्त के दौरान तैनात थी।

इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गोजर क्षेत्र में चमन लाल निवासी गांव डांडा पागर, डाकघर राजपुर, तहसील पांवटा साहिब के कब्जे से प्रतिबंधित 96 नशीले कैप्सूल बरामद किए। इस पर पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

दूसरा मामला पुलिस थाना राजगढ़ का है। यहां पुलिस टीम सनौरा, गिरिपुल आदि के लिए गश्त पर रवाना थी। टीम जब यशवंत नगर में टायर पेंचर की दुकान के समीप पहुंची तो ठेके की तरफ से सनौरा की तरफ एक व्यक्ति अपने कंधे पर एक गत्ता पेटी उठाए हुए आ रहा था, जिसे शक के आधार पर रोका गया।

ये भी पढ़ें:  Shri Renukaji : जरा संभलकर, यहां कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

पुलिस के अनुसार पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम अरुण कुमार निवासी गांव तीर गनोह, डाकघर हाब्बन, तहसील राजगढ़ बताया। पुलिस ने तलाशी लेने पर पेटी से 12 बोतल देसी शराब फॉर Sale in HP बरामद की। आरोपी संबंधित शराब को लेकर कोई भी लाइसेंस अथवा परमिट पुलिस के सामने पेश नहीं कर सका। इस पर पुलिस थाना राजगढ़ में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

तीसरे मामले में पुलिस थाना नाहन की एक टीम गश्त पर मौजूद थी। इस बीच गुप्त सूचना मिली कि शंभूवाला में चौहान फास्ट फूड ढाबे वाला शराब खरीदने व बेचने का धंधा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने ढाबा में दबिश दी। इस दौरान भरत सिंह के ढाबे से पुलिस ने बोरी में रखी 24 बोतल देसी शराब फॉर सेल इन एचपी बरामद की।

ये भी पढ़ें:  नाहन में NSS जिला स्तरीय प्री-आरडी चयन शिविर में स्वयंसेवियों ने दिखाई प्रतिभा

आरोपी कून गांव का निवासी है। बिना परमिट के शराब रखने के आरोप में उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस तीनों मामलों में आगामी जांच कर रही है।