HRTC के बस रूट बंद करने और यौन उत्पीड़न के खिलाफ जनवादी महिला समिति तल्ख VIDEO

समिति ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने इन सभी मांगों पर जल्द गौर नहीं किया तो उन्हें मजबूरन जन अभियान का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

0

नाहन : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने HRTC के बस रूट बंद करने, बस किराया वृद्धि के साथ साथ यौन उत्पीड़न जैसे मामलों को लेकर गहरा रोष प्रकट किया है। इसको लेकर सोमवार को समिति से जुड़ी महिलाओं ने पूर्व राज्याध्यक्ष संतोष कपूर की अगुवाई में DC सिरमौर प्रियंका वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा।

VIDEO : https://www.facebook.com/share/v/1Cq1GUZRQy/

CM को भेजे ज्ञापन में संतोष कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले न्यूनतम बस किराया 10 रुपये बढ़ाया। इसके तुरंत बाद 15 फीसदी बस किराया भी बढ़ा दिया। अब प्रदेश में HRTC के कई रूटों को घाटे का सौदा बताकर बंद किया जा रहा है। ये जनता से अन्याय है।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में युवती के लापता होने पर भड़के परिजन और ग्रामीण, लड़के के घर के बाहर किया हंगामा

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब जान बूझकर निजी बस आपरेटरों को फायदा पहुंचाने के मकसद से किया जा रहा है। इसको लेकर जनता सड़कों पर उतरने का मन बना रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द किराया बढ़ोतरी के साथ साथ रूट बंद करने के फैसले को वापस लेने की मांग की।

इसके साथ साथ समिति ने उपमंडल राजगढ़ के एक सरकारी स्कूल में सामने आए यौन उत्पीड़न के मामले में भी निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। संतोष कपूर ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में बच्चियों से इस तरह घटनाएं शर्मसार कर देने वाली हैं।

ये भी पढ़ें:  ₹7,616 का 'Saven Thursday Six Harendra Sixty' चेक! मिड-डे मील इंचार्ज सस्पेंड, वायरल मामले में सामने आई ये चौंकाने वाली बात

उन्होंने मांग की कि स्कूलों में यौन उत्पीड़न के खिलाफ लिंग संवेदनशील कमेटियों का गठन सुनिश्चित किया जाए और इन कमेटियों को सक्रिय किया जाए। इससे स्कूलों में लड़कियों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करने में मदद मिलेगी।

समिति ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने इन सभी मांगों पर जल्द गौर नहीं किया तो उन्हें मजबूरन जन अभियान का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस मौके पर सेवती कमल, अनिल, राजेश, राजेंद्र, अनूप, संदीप, हीमा, लक्ष्मी, किरण, लता और खेमा आदि कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  चंबा की बेटी IAS प्रियंका वर्मा होंगी सिरमौर की 46वीं DC, ADC के पद पर पहले भी यहां दे चुकी हैं सेवाएं