PTA की आम सभा 19 अगस्त के लिए स्थगित, अभिभावकों का न्यूनतम कोरम नहीं हुआ पूरा

इस दौरान पीटीए के मुख्य संरक्षक डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने शिक्षकों और अभिभावकों की छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने पीटीए की महाविद्यालय के विकास में अहम भूमिका को विस्तारपूर्वक समझाया।

0

नाहन :  डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में मंगलवार को शिक्षक-अभिभावक संघ (PTA) की सामान्य सभा का आयोजन किया गया। इसमें शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन होना प्रस्तावित था, लेकिन अभिभावकों की उपस्थिति अपेक्षित संख्या से कम होने के कारण न्यूनतम कोरम पूरा नहीं हो सका। लिहाजा, ये आम सभा को 19 अगस्त 2025 के लिए स्थगित कर दिया गया।

इस दौरान पीटीए के मुख्य संरक्षक डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने शिक्षकों और अभिभावकों की छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने पीटीए की महाविद्यालय के विकास में अहम भूमिका को विस्तारपूर्वक समझाया।

उन्होंने बताया कि पीटीए कार्यकारिणी एक महत्वपूर्ण सलाहकारी भूमिका निभाती है। इसके अतिरिक्त पीटीए सचिव प्रो. गोपाल भारद्वाज ने कार्यकारिणी की संरचना और महाविद्यालय परिसर में इसके महत्वपूर्ण योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।