गुरदासपुर के बाढ़ पीड़ितों के लिए सिख संगत ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत सामग्री भेजी

यह राहत सामग्री मोहल्ला गोविंदगढ़ निवासियों और गुरुद्वारा दशमेश अस्थान के सहयोग से जुटाई गई थी। रवाना होने से पहले गुरुद्वारा दशमेश अस्थान में अरदास की गई।

0

नाहन : पंजाब के गुरदासपुर जिला में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मोहल्ला गोबिंदगढ़ की नाहन संगत और गुरुद्वारा दशमेश अस्थान ने मिलकर हाथ बढ़ाया है। वीरवार को नाहन से बाढ़ प्रभावितों के लिए राशन और दवाओं से भरी एक गाड़ी भेजी गई। इस पहल में इंसानियत की सेवा के साथ-साथ भाईचारे की भावना भी साफ नजर आई। इस राहत सामग्री में सिर्फ इंसानों के लिए राशन और दवाएं ही नहीं, बल्कि बाढ़ में फंसे पशुओं के लिए भूसा भी भेजा गया।

गुलशन सिंह, प्रताप सिंह, संजय सिंह, गुरनाम सिंह, अमृत सिंह, गुरदेव सिंह, कमल सिंह, सन्नी सिंह, दिलेर सिंह, गुरमान सिंह, कृष्णा सिंह, दीप सिंह, रोहित सिंह, गौतम सिंह और कुलविंदर सिंह ने बताया कि यह राहत सामग्री मोहल्ला गोविंदगढ़ निवासियों और गुरुद्वारा दशमेश अस्थान के सहयोग से जुटाई गई थी। रवाना होने से पहले गुरुद्वारा दशमेश अस्थान में अरदास की गई।

ये भी पढ़ें:  11 वर्षों में मोदी सरकार ने सेवा को बनाया संकल्प, नाहन में सांसद सुरेश कश्यप ने गिनवाई उपलब्धियां

दरबार साहिब के रागी भाई लक्ष्मण सिंह ने पंजाब और हिमाचल दोनों जगह आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए हिम्मत और साहस की दुआ मांगी। उन्होंने संगत से अपील की कि मुश्किल की इस घड़ी में सबको मिलकर एक-दूसरे का साथ देना चाहिए।