सिरमौर : खराब थी बस, फिर भी रूट पर भेजा, ‘खतरे’ में डाली सवारियों की जिंदगी, उठे सवाल

हालांकि, खराबी के बावजूद ड्राइवर अपनी पूरी सूझबूझ के साथ बस को ददाहू तक ले गया। ददाहू पहुंचने के बाद ड्राइवर ने भी इस बस को आगे ले जाने के लिए अपने हाथ खड़े कर दिए।

0

नाहन : हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। नाहन डिपो ने मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन से अरलू रूट पर बस तो भेज दी, लेकिन ददाहू पहुंचते-पहुंचते ये बस हांफ गई। लिहाजा, इस बस को ददाहू बस अड्डे पर खड़ा करना पड़ा।

इस बस ने नाहन से 35 किलोमीटर दूर ददाहू तक का रास्ता भी जैसे तैसे तय किया। बताया जा रहा है कि खराबी को लेकर गंतव्य के दौरान रास्ते में बस रोक ड्राइवर ने अपने अधिकारियों को फोन भी किए।

सवाल ये उठता है कि ये बस खराब थी तो इसे दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र के रूट पर क्यों भेजा गया। रूट पर भेजने से पहले बस की टैक्नीकल जांच क्यों नहीं की गई। आखिर क्यों सवारियों की जान जोखिम में डाली गई।

हालांकि, खराबी के बावजूद ड्राइवर अपनी पूरी सूझबूझ के साथ बस को ददाहू तक ले गया। ददाहू पहुंचने के बाद ड्राइवर ने भी इस बस को आगे ले जाने के लिए अपने हाथ खड़े कर दिए। जानकारी मिली है कि ये बस दो दिन से खराब थी। फिर भी बस को रूटों पर चलाया गया।

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ये बस खराब थी। रास्ते में बस रोक ड्राइवर को फोन पर निगम के किसी अधिकारी या कर्मचारी से बस की खराबी को लेकर बातें करते हुए भी सुना गया। सवारियों से खचाखच भरी ये बस चढ़ाई में हांफ रही थी। नाहन से जमटा तक चढ़ाई का सफर बस ने मुश्किल से नापा।

सवारियों ने सवाल उठाए कि निगम प्रबंधन जान बूझकर खराब बसों को रूट पर भेजकर लोगों की जान जोखिम में क्यों डाल रहा है। गनीमत ये रही कि बस कहीं बीच रास्ते में खड़ी नहीं हुई। वरना सवारियों विशेषकर महिलाओं और बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता।

बता दें कि नाहन-अरलू रूट की ये बस नाहन से रोजाना सुबह 11ः00 बजे के आसपास निकलती है, जो 12ः40 के आसपास ददाहू पहुंचती है। 1ः00 बजे ये बस बेचड़ का बाग के लिए रवाना होती है। शाम 5ः00 बजे वापस इसी रूट से ददाहू पहुंचने के बाद बस अरलू वाया लाना पालर व संगड़ाह रवाना होती है।

उधर, क्षेत्रीय प्रबंधक रामदयाल ने बताया कि नाहन-अरलू रूट पर भेजी बस की क्लच प्लेट में दिक्कत आ गई थी। इससे बस की खिंचाई नहीं हो पा रही थी। ददाहू से देवना थनगा रूट की बस को इस रूट पर आगे भेजा गया। खराब बस को वापस नाहन मंगवा लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी।